रतलाम/जावरा

बंगला-बगीचा मामले में कौन सही-कौन गलत स्पष्ट करें सांसद-विधायक : कांग्रेस नेता तरुण बाहेती

जगदीश राठौर
बंगला-बगीचा मामले में कौन सही-कौन गलत स्पष्ट करें सांसद-विधायक : कांग्रेस नेता तरुण बाहेती
बंगला-बगीचा मामले में कौन सही-कौन गलत स्पष्ट करें सांसद-विधायक : कांग्रेस नेता तरुण बाहेती

 प्रभारी मंत्री के बयान पर उठाया बड़ा सवाल : मंत्री के बयान से गुमराह हो रही है शहर की जनता

जगदीश राठौर...✍️

नीमच :

नीमच की बंगला-बगीचा समस्या पर जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने जो बयान दिया है, उसके बाद बंगला-बगीचा मामला और ज्यादा उलझ गया है। बंगला बगीचा मामले में रक्षा मंत्रालय का मसला आ जाने से अब नीमच की जनता को यह जानना जरूरी है कि कौन सही है और कौन गलत। क्या प्रभारी मंत्री का बयान मध्यप्रदेश शासन का आधिकारिक बयान माना जाए ? आखिर क्यों भाजपा नेता बंगला बगीचा के गंभीर मामले को मजाक बना रहे है।

क्या केंद्र सरकार का रक्षा मंत्रालय करेगा या राज्य सरकार

कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने बंगला बगीचा समाधान मामले में प्रभारी मंत्री के अचंभित कर देने वाले बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीमच की सबसे बड़ी समस्या बंगला-बगीचा समस्या का निदान अब क्या केंद्र सरकार का रक्षा मंत्रालय करेगा या राज्य सरकार, इसे सांसद विधायक स्पष्ट करें क्योंकि नीमच की प्रभारी मंत्री ने बंगला बगीचा समाधान मामले में जो बयान दिया है उससे तो नीमच के उन नेताओं पर भी सवाल खड़े हो रहे है जो बंगला बगीचा समस्या का समाधान करने का श्रेय ले रहे है। प्रभारी मंत्री के चौकानें वाले बयान से बंगला-बगीचा रहवासी के साथ पूरा नीमच शहर यह जानना चाहता है कि आखिर सच क्या है । क्या अभी तक शहर की जनता और बंगला-बगीचा वासियों को समाधान के नाम पर गुमराह किया जा रहा था।

नीमच की जनता को झटका देने वाला बयान

जिला पंचायत सदस्य बाहेती ने कहा कि शुक्रवार को मीडिया के सवालों के जवाब में प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर ने कहा कि बंगला-बगीचा समस्या उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है। यह केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र का मामला है, जिसका निराकरण कराने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। यह नीमच की जनता को झटका देने वाला बयान है। बाहेती ने कहा कि सुश्री  उषा ठाकुर मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री है और उनका कहा गया एक एक शब्द, एक एक बयान अपने आप में महत्वपूर्ण है। नीमच के बंगला बगीचा के मामले में उनका नया बयान क्या मध्यप्रदेश सरकार का आधिकारिक बयान माना जाए । अगर यह बयान सही नही है तो पिछली भाजपा सरकार में बंगला बगीचा समाधान की बैठक में बैठे सांसद सुधीर गुप्ता,विधायक दिलीप सिंह परिहार,पूर्व नीमच नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन को इसका स्पष्टीकरण नीमच की जनता को देना चाहिए । कांग्रेस नेता तरुण बाहेती ने सभी नेताओं से पूछा है कि उन्होंने पूर्व में जब भोपाल में बंगला बगीचा समाधान का मसौदा रखा तो उसमें रक्षा मंत्रालय का उल्लेख किया गया था या नही और अगर रक्षा मंत्रालय का उल्लेख नही किया गया था तो आज प्रभारी मंत्री ने रक्षा मंत्रालय का उल्लेख क्यों किया।

 मामला उलझता रहे वे झूठे वादे कर वोट बटोरते रहे

बाहेती ने कहा कि बंगला बगीचा समाधान मामले में अब ऐसा प्रतीत हो रहा है यह भाजपा के सांसद, विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष की एक ऐसी सोची समझी साजिश है की यह मामला उलझता रहे वे झूठे वादे कर वोट बटोरते रहे। बाहेती ने कहा कि भाजपा नेताओं पर भरोसा कर नीमच के बंगला-बगीचावासी फंस कर रह गए हैं और वे असमंजस में है कि आखिर हो क्या रहा है । श्री बाहेती ने कहा कि प्रभारी मंत्री के बयान स्पष्ट होता है कि बंगला-बगीचा समस्या का समाधान करने के बजाय इसे केंद्र के पाले में डाल कर भाजपा सरकार उलझाने का काम कर रही है या उन्हें ही पूरे तथ्यों की जानकारी नहीं है । सांसद तथा नीमच विधायक ने बंगला-बगीचा समस्या के समाधान ने नाम पर पटाखे फोड़ मिठाई खाकर झूठा श्रेय लेने का काम किया है और सिर्फ राजनीतिक रोटिया सेकने का कार्य किया है। 

सांसद-विधायक चुप क्यों रहे

कांग्रेस नेता तरूण बाहेती ने कहा कि प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बंगला-बगीचा समस्या के बारे में जो मीडिया के समक्ष बयान दिया था, उस दौरान सांसद और नीमच विधायक भी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने प्रभारी मंत्री के बयान पर स्पष्टीकरण नहीं दिया। अगर प्रभारी मंत्री ने बंगला-बगीचा समस्या के समाधान को लेकर कुछ गलत कहा होता, तो सांसद-विधायक तत्काल उन्हें सच्चाई से अवगत कराते,पर ऐसा नहीं किया गया। 

बंगला-बगीचा समस्या जिसमें आज भी कई विसंगतियां है इनके समाधान के नाम पर प्रदेश की भाजपा विधायक,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने जनता को बेवकूफ बनाया है।  बाहेती ने कहा कि 2017 में बंगला-बगीचा समस्या के समाधान का दावा करते हुए व्यवस्थापन मसौदा लागू किया था, लेकिन विडंबना यह है कि व्यवस्थापन मसौदा लागू होने के बाद भी समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं हो पाया। हालात यह है कि बीते 3 वर्ष से सांसद और विधायक जनता को गुमराह कर रहे हैं कि शासन स्तर पर समस्या निराकरण के प्रयास जारी है। 

आखिर क्या मजबूरी है, जो नपा नहीं ला रही संशोधन का प्रस्ताव

श्री बाहेती ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा ने शहर की जनता से वादा किया था कि अगर नगरपालिका में भाजपा की परिषद् बनी, तो नपा के पहले सम्मेलन में बंगला-बगीचा व्यवस्थापन का प्रस्ताव लाया जाएगा, लेकिन वह वादा अब तक पूरा नहीं हो पाया है। आखिर नगरपालिका के जिम्मेदारों की ऐसी क्या मजबूरी है कि नपा परिषद् के तीन सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं, लेकिन एक में भी बंगला-बगीचा व्यवस्थापन मसौदे में संशोधन का प्रस्ताव नहीं लाया गया। इससे स्पष्ट है कि भाजपा जो कहती है, उसे पूरा नहीं करती है और सिर्फ वादे और घोषणाएं करना ही जानती है, उन्हें पूरा करना नहीं।

फोटो सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News