रतलाम/जावरा
पूर्व गृहमंत्री भारतसिंह की पोत्री मनस्वीसिंह ने राइफल शूटिंग में 7 गोल्ड मेडल हासिल किए
जगदीश राठौररतलाम. पूर्व मंत्री भारत सिंह की पोत्री एवं कांग्रेस नेता नीतिराज सिंह की पुत्री मनीस्वनीसिंह (आयु 16 वर्ष) ने मध्य प्रदेश स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 7 गोल्ड मेडल जीते. उक्त स्पर्धा में कुल 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश राइफल एसोसिएशन इंदौर द्वारा आयोजित की गई थी. 24 वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगरी यूथ वुमन, जूनियर वुमन एवं वुमन के 7 स्वर्ण पदक हासिल करने वाली मनीस्वनी नीतिराजसिंह की इस उपलब्धि पर रतलाम ही नहीं संपूर्ण मध्य प्रदेश में हर्ष व्याप्त है. उल्लेखनीय है कि पूर्व गृहमंत्री भारतसिंह स्थानीय डिग्री कॉलेज जावरा में पढ़ाई के दौरान राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के अनेक खिताब प्राप्त कर चुके हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️