राजसमन्द

लाखों कर्मचारियों को राहत सहित सभी वर्गों के लिए लाभदायक राज्य का बजट : रोशन लाल तेली

Paliwalwani
लाखों कर्मचारियों को राहत सहित सभी वर्गों के लिए लाभदायक राज्य का बजट : रोशन लाल तेली
लाखों कर्मचारियों को राहत सहित सभी वर्गों के लिए लाभदायक राज्य का बजट : रोशन लाल तेली

राजसमंद : आई टी सेल के ज़िला सहसंयोजक रोशन लाल तेली ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रस्तुत किए गए, राज्य के बजट को सभी वर्गों के लिए लाभदायक बताया है. उन्होंने कहा है कि बजट में मनरेगा के तहत 125 दिन रोजगार देने, शहरी क्षेत्र के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने, प्रदेश के 118 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पर अनुदान देने, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 10 लाख रुपए तक का लाभ देने जैसी ऐतिहासिक घोषणाएं की हैं.

इसी प्रकार एससी एसटी विकास कोष की राशि बढ़ाने, नए सावित्री बाई फूले छात्रावास खोलने का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार पेश किया गया अलग कृषि बजट किसानों के लिए वरदान साबित होगा. मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा इसमें मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना की राशि को 2 हजार करोड़ से बढ़ाकर 5 हजार करोड़ किया गया है.

इसी प्रकार नए 18 कृषि महाविद्यालय खोलने, जैविक खेती को प्रोत्साहित करने जैसे प्रावधान बजट में हैं, जिनसे किसानों को प्रत्यक्ष लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इस बजट से आमजन का राज्य सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है. भाजपा सरकार ने कर्मचारियों की जिस पेंशन योजना को बंद किया था, उसे गहलोत सरकार ने बहाल कर लाखों कर्मचारियों को राहत दी है. इसमें राजसमंद जिले के राजसमन्द को राजसमंद को 12 करोड़ की लागत से टाउनहॉल की घोषणा की गई. नाथद्वारा को जिला अस्पताल का दर्जा, पुलिस चौकी नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में पुलिस चौकी की स्थापना, जिला अस्पताल की घोषणा, नगर सौंदर्यीकरण में 40 करोड़ का बजट, पशुपालक प्रशिक्षण संस्था की स्थापना, राजसमंद व नाथद्वारा विधानसभा की सीमा पर प्रस्तावित 30 करोड़ से दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना, 12 करोड़ की लागत से नाथद्वारा-पाखंड सड़क मार्ग रखरखाव व सुधार, 12 करोड़ की लागत से कड़िया घोड़ा घाटी सड़क रखरखाव एवं सुधार, भीम में गर्ल्स कॉलेज, बारार में उप तहसील भीम देवगढ़ की सड़कों के लिए 12 करोड़ रुपए ,कुंभलगढ़ में दुर्ग पर पर्यटकों के लिए पुलिस चौकी, आमेट क्षेत्र के राछेटी व साकरड़ा में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण व 12 करोड़ की सड़क की बड़ी घोषणा करके कुंभलगढ़ व आमेटवासियों को तोहफा दिया है. रेलमगरा में एसीजेएम कोर्ट की स्थापना आदि कई सारी बड़ी घोषणा की गई.

केन्द्र ने किया भेदभाव : रोशन लाल तेली ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था, जिसमें महंगाई से लोगों को कोई राहत नहीं दी थी। साथ ही किसानों के साथ भेदभाव किया गया था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News