राजसमन्द
पालीवाल समाज उथनोल के श्री मदन पालीवाल ‘‘सोडावत’’ का निधन : अंतिम यात्रा 14 जनवरी को
Narendra Paliwal-Nanalal Joshiउथनोल । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उथनोल के समाजसेवी श्री गौतमलाल पिता कालुराम पालीवाल (सोडावत) के सुपूत्र श्री मदन सोडावत का आज दिनांक 13 जनवरी 2021 बुधवार को ब्राह्मणो की भागल ग्राम. उथनोल जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 14 जनवरी 2021 गुरूवार को सुबह 11 : 00 बजे निज निवास से ब्राह्मणो की भागल ग्राम. उथनोल से मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री राकेश सोडावत (पालीवाल), पंकज सोडावत (पालीवाल) के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर की कार्यकारिणी सदस्य श्री जीआर पुरोहित (एडवोकेट), श्री सुरेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● शोकाकुल : समस्त सोडावत परिवार
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406