राजसमन्द
श्रद्वाजंलि : पालीवाल समाज भैंसाकमेड़ के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल जी दवे का निधन
Devkishan Paliwal-Devnarayan Paliwalभैंसाकमेड़ । पालीवाल ब्राह्मण समाज भैंसाकमेड़ 24 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल जी दवे का दिनांक 24 दिसंबर 2020 को भैंसाकमेड़ जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया। जिनका बारहवें का धूप दिनांक 4 जनवरी 2021 को दोपहर 2 बजे एवं पगड़ी दस्तुर दिनांक 4 जनवरी 2021 सोमवार को रात्रि 9 : 15 बजे रखा गया है। श्री शंकरलाल दवे को विभिन्न संगठनों ने आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री मनोज पालीवाल-भगवान दा खुर्द ने पालीवाल वाणी को दी।
● शोकाकुल परिवार : हीरालाल, प्रेमशंकर, दुर्गाशंकर, रतनलाल, चरण जसराज, श्यामसुंदर, गोविन्दराम, रमेशचंद्र, सोहनलाल, कन्हैयालाल, सुंदरलाल, लक्ष्मीनारायण, पौत्र-पुरूषोत्तम, नरेश, विजय, गिरीराज, मनीष, जितेन्द्र, विष्णु, कमलेश, राज, प्रकाश, उमेश, प्रवीण, चेतन, भेरू एवं समस्त दवे परिवार भैंसाकमेड़
● मोबाईल संवाद : 8928369148, 8875366866
● पालीवाल वाणी ब्यूरों- Devkishan Paliwal-Devnarayan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406