राजसमन्द

पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री धुलीराम पुरोहित पंचतत्व में विलीन-किया पौधारोपण

Devakishan paliwal-Devnarayan Paliwal... ✍
पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री धुलीराम पुरोहित पंचतत्व में विलीन-किया पौधारोपण
पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री धुलीराम पुरोहित पंचतत्व में विलीन-किया पौधारोपण

राजसमंद। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी धर्मेटा के वरिष्ठ समाजसेवी एवं आध्यात्मिक, धार्मिक प्रवृत्ति के श्री धुलीराम जी पुरोहित (गांव.धर्मेटा) का स्वर्गवास 25 जून 2019 को धर्मेटा स्थित उनके निवास स्थान पर ह््रदयघात से हुआ। आप पिछले चार महीनों से अस्वस्थ्य थे। स्व. धुलीराम जी पुरोहित आध्यात्मिक एव धार्मिक नियमों व परम्पराओं का नियमबद्ध तरीके से पालन करते हुए अन्य परिवारजन को प्रेरित करते थे।

आप पिछले तेरह वर्षों से वानप्रस्थ आश्रम की वास्तविक भूमिका का निर्वहन कर रहे थे। नियमित मंदिरों आश्रमों में जाना ओर संत पुजारियों के सतत् संपर्क में रहते हुए सभी प्रकार के पुराणों व धार्मिक पुस्तकों को पढ़वाना-बांटना छोटे-छोटे सेवा कार्य करते थे। आपके चार पुत्र पुत्रवधु दो पुत्रियाँ, सात पौत्र चार पौत्रीयां, पांच दोहिते, दो दोहितीया एक पड़पौत्री पड़ दोहिते दोहितिया सहित एक भाई व एक बहिन व गयारह भतीजे सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए। आप सहज सरल व निर्विवाद व्यक्तिवत्व के धनी थे, स्व. धुलीराम जी पिछले पंद्रह वर्षों से धर्मेटा, राजसमंद, इंदौर में निवासरत अपने पुत्रों के यहाँ रहते हुए, जहां भी जाते सभी जगह वही दिनचर्या संत मंदिर पुजारी और शास्त्र के आसपास ही रहना वे अनपढ़ होते हुए भी अनेक प्रकार की जानकारियां उनके पास रहती थी। उनकी याददाश्त व जानकारी के लिए वे लोकप्रिय थे धार्मिक पुस्तकें स्वयम को पढ़कर सुनाने का आग्रह करते रहते, जो सुनाने को तैयार हो जाते उन्हें उनकी रुचि के अनुसार शास्त्र खरीद कर भेंट करते थे। उन्होंने छोटी से लेकर लगभग सभी पुराणों को खरीद कर बांटना उन्हें अच्छा लगता था। कई माताओं-बहनों में भी सत्संग के अभ्यास के लिए प्रेरित करते हुए, उन्होंने सैकड़ो ग्यारस की किताबें बांटी।

● छोड़ गए...भरा पूरा परिवार

वरिष्ठ समाजसेवी श्री धुलीराम जी पुरोहित अपने पीछे सर्वश्री लक्ष्मीलाल, जगदीश, सत्यनारायण, भगवतीलाल (विहिप), के पूज्यनीय पिताजी, मनीष, पंकज, दीपक, राहुल, धीरज, नीलेश (युवा नेता), वेदांत के दादाजी, गिरधारीलाल (काका), भंवरलाल, सत्यनारायण, जगदीश (काका भाई),मगनलाल (भाई), अंबालाल, गौरीशंकर, खेमराज, विष्णु कुमार, शांतिलाल, सुरेशचंद्र, भेरूलाल, राधाकिशन, प्रकाश, भगवतीलाल, नरेश (भतीजे), अर्जूनदेवी-पन्नालाल (पिपलांत्री), विद्यादेवी-विष्णुकुमार पुत्री, दामाद (झालों की मंदार) एवं समस्त पुरोहित परिवार गांव मोरवड़-धर्मेंटा के स्नेहीजनों को पीछे छोड़ गए।

paliwalwani

● श्री पुरोहित की याद में किया पौधारोपण कार्य

स्वर्गीय श्री धुलीराम पुरोहित की स्मृति में पुरोहित परिवार ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। जिसमें कटल, नीम, शीशम, गुलमोहर, अशोक जैसे कई पौधो को ट्रीगार्ड सहित लगाया गया और उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया। श्री पुरोहित परिवार के द्वारा किया गया पौधारोपण निश्चित ही समाजजनों के लिए प्रेरणा स्त्रोत्र का काम करेगा। उपरोंक्त जानकारी युवा समाजसेवी श्री नीलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।

paliwalwani
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-devakishan paliwal-devnarayan Paliwal... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News