राजसमन्द

एक शाम देवनारायण भगवान के नाम भव्य रात्रि जागरण 7 फरवरी को

Paliwalwani
एक शाम देवनारायण भगवान के नाम भव्य रात्रि जागरण 7 फरवरी को
एक शाम देवनारायण भगवान के नाम भव्य रात्रि जागरण 7 फरवरी को

राजसमंद. बामन टूकड़ा गांव की धान्य धरा समस्त ग्रामवासी एवं भक्तजन बामन टुकड़ा द्वारा आयोजित माही सातम के उपलक्ष में टुक मंगरी बावजी एक शाम देवनारायण भगवान के नाम भव्य रात्रि जागरण‌ सोमवार 7 फरवरी फरवरी को होगा। जिसको लेकर पूर्ण रूप से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वही सोमवार 7 फरवरी को देवनारायण भगवान की दोपहर12:00 बजे से विशाल शोभायात्रा निकलेगी। जो पूरे गांव में भ्रमण करती हुई प्रमुख मार्गो से होती हुई टुक मगरी बावजी पहुंचेगी। शाम 4:00 बजे छप्पन भोग धराया जाएगा। पश्चात देवनारायण भगवान की महाआरती होगी। वही मंगलवार 8 फरवरी‌ शाम‌ 4 बजे महाप्रसादी (भंडारा) होगा। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में समस्त ग्रामवासी एवं भक्तजन तैयारियो मे जूटे हूए है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News