राजसमन्द
शोक सन्देश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती हगामी बाई पालीवाल का निधन
Paliwalwaniराजसमन्द. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सोरडाई की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती हगामी बाई पति स्व. श्री गोवर्धनलाल जी पालीवाल गाँव सोरडाई(पिपरड़ा) का आज दिनाक 16 दिसंबर 2021 को निधन हो गया, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 16 दिसंबर 2021 को सोरडाई ( पिपरड़ा) जिला राजसमंद मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री भेरूलाल पालीवाल, दलीचंद पालीवाल, सुंदरलाल पालीवाल, गेहरीलाल पालीवाल, भोलीराम पालीवाल की पूजनीय माताजी थी. उपरोक्त जानकारी श्री कैलाश उपाध्याय एवं श्री आशीष जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.