राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती अंबा बाई पालीवाल का निधन
paliwalwani
जनावद. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी समाजजनों के लिए अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती अंबा बाई धर्मपत्नी श्री छतर्भुज पालीवाल का कल दिनांक 15 अप्रैल 2025 मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 अप्रैल 2025 बुधवार को सुबह 8.30 बजे निज निवास जनावद जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर जनावद मोक्षधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री मांगीलाल पालीवाल की पूजनीय माताजी एवं महेश पालीवाल, अजय पालीवाल की दादीजी थी. उक्त जानकारी श्री देवकिशन पालीवाल नाथद्वारा एवं भाजपा नेत्री श्रीमती सुनीता पालीवाल इंदौर ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.