राजसमन्द
बामन टुंकड़ा परिक्रमा : पालीवाल समाज के सरपंच श्री लहरीलाल दवे ने श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु 101111 की राशि निधि समर्पण भेंट
प्रकाश प्रजापतीबामन टुंकड़ा । (प्रकाश प्रजापती...) राजसमंद जिले के ग्राम पंचायत बामन टुकड़ा के सरपंच श्री लहरीलाल दवे ने राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख एक हजार एक सौ ग्यारह रुपए का निधि समर्पण का संकल्प लेते हुए उक्त राशि का चेक भेंट किया। श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए अयोध्या में निधि संकलन के अभियान की शुरुआत हो चुकी है। यह निधि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से पूरे देशभर में एक अभियान के माध्यम से एकत्रित की जा रही हैं। इसी कड़ी की श्रृंखला में बामन टूंकड़ा के सरपंच श्री लहरीलाल दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए 101111 राशि निधि समर्पित चैक द्वारा दी गई। सरपंच श्री लेहरीलाल दवे ने कहा कि अयोध्या श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान में मैंने 101111 रुपये देने का संकल्प लिया है। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बने। आप सभी को ज्ञात होगा कि श्रीराम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए अयोध्या में निधि संकलन के अभियान की शुरुआत हो चुकी है। यह निधि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से पूरे देशभर में एक अभियान के माध्यम से एकत्रित की जा रही है। यह अभियान 15 जनवरी से शुरू 27 फरवरी 2021 तक चलेगा, जिसमें हर कोई अपनी स्वेच्छा से समर्पण कर सकेगा। श्री लहरीलाल दवे की समपर्ण भावना को देखते हुए श्रीराम भक्तों ने अपनी स्वेच्छा से निधि समपर्ण राशि प्रदान करने की इच्छा जाहिर की। राजसमंद जिले के ग्राम पंचायत बामन टुकड़ा के राम भक्त ग्रामीणों में निधि समर्पण की होड़ लगी हुई है। निधि समर्पण अभियान समिति के कार्यकर्ता जिस दरवाजे पर निधि संग्रह के लिए जाते हैं उनका उत्साह के साथ जय श्रीराम के नारे के साथ स्वागत हो रहा है। श्री दवे ने भव्य श्री राम मंदिर निर्माण के साथ संपुर्ण मानव जाती की सुख समृद्धि की कामना की।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-प्रकाश प्रजापती...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406