राजसमन्द

प्रेमलाल युवा कीर समाज अध्यक्ष मनोनित

Suresh Bhatt
प्रेमलाल युवा कीर समाज अध्यक्ष मनोनित
प्रेमलाल युवा कीर समाज अध्यक्ष मनोनित

राजसमंद। हरिवंशीय कीर समाज जिला युवा महासभा कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को रेल्वे स्टेशन के पास समाज के सामुदायिक भवन आयोजित किए गए। जिसमें प्रेमलाल कीर सरदारगढ़ को जिला युवा समाज अध्यक्ष निर्वाचित किया। बैठक में पूर्व समाज अध्यक्ष किशनलाल कीर कि अध्यक्षता में चुनाव समिति के सान्निध्य में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 12  को

कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रेमलाल, उपाध्यक्ष शंकरलाल, कोषाध्यक्ष किशनलाल, उप कोषाध्यक्ष रतनलाल, सचिव बाबुलाल तीरा, सह सचिव शंकरलाल कुण्डिया, सांस्कृतिक मंत्री सुरेशचंद्र मोही, संगठन मंत्री रमेशचंद्र ओड़ा, सूचना प्रसार एवं प्रचार मंत्री कैलाशचंद्र भाटोली, जिला प्रवक्ता नारायणलाल नाकली, खेलमंत्री अर्जुनलाल नेनपुरिया निर्वाचित हुए। चुनाव समाज बुद्धिजीवी व शिक्षाविद के नेतृत्व में गणपतलाल कीर, कैलाशचंद्र, सुरेशचंद्र, मोहनलाल, सचिव जगदीशचंद्र, बीएल कीर के नेतृत्व में हुए। बैठक में हरिवंशी बड़ा चौखला कीर समाज के उपाध्यक्ष रमेशचंद्र, पीपली के पूर्व सरपंच मनोहर कीरए महेंद्र, अंबालाल, नारायणलाल, डालचंद्र, गोपाल, जगदीशचंद्र, लक्ष्मणलाल, गणेशलाल, मांगीलाल, रूपलाल, मनोहरलाल, सुरेशचंद्र आदि उपस्थित थे। युवा कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व हरिवंशीय बड़ा चौखला के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 12 फरवरी को समाज के सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कोमलसिंह कीर की उपस्थित में होगा।
फोटो ,राजसमंद। हरिवंशीय कीर समाज जिला युवा महासभा कार्यकारिणी की आयोजित चुनाव में उपस्थित समाजजन। Suresh Bhatt

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News