राजसमन्द
महाविद्यालय के परीक्षा परिणाम बिगड़ने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् भड़का
kamlesh paliwalराजसमंद (राज.)। महाविद्यालय की 2015-16 की वार्षिक परीक्षा में कला संकाय, वाणिज्य संकाय, विज्ञान संकाय तीनो संकाय में छात्रों के परिणाम में गंभीर गड़बड़ी का आरोप जड़े। आंदोलन संयोजक श्री आशीष पालीवाल ने पालीवाल वाणी संवाददाता को बताया कि पूरक (compartment) लगने से छात्रों का भविष्य गंभीर संकट में है प्रत्येक छात्रों के एक ही विषय में पूरक लगना गड़बड़ी के संकेत है, विश्वविद्यालय की लापरवाही के चलते विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता ने राजसमंद महाविद्यालय आज में ताला बंदी कर नारे बाजी कर विश्वविद्यालय पर कई गंभीर जड़े। घंटो महाविद्यालय में हड़ताल के बाद नोडल अधिकारी शकुन्तला शर्मा को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा दिया गया। ज्ञापन में परीक्षा परिणाम वापस घोषित करने की मांग की गई। मांग पूरी नहीं होने पर कार्यकर्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।
इस दौरान सर्वश्री आंदोलन संयोजक आशीष पालीवाल, जिला संयोजक ललित खिंची, सहसयोजक गिरीश पालीवाल, उपाध्यक्ष भारत पालीवाल, इकाई अध्यक्ष चेतन जोशी, नारायण गुर्जर, अनिल खटीक, ईश्वर पहाड़िया, भेरूलाल कुमावत, राहुल प्रजापत, दीपक पालीवाल, संजय सवारिया,उज्वल जैन, देवेन्द्र सिंह, दिनेश कुमावत, नीलेश पालीवाल, धर्मेश सेन, संजय प्रजापत, गिरिराज पालीवाल, रतन कुमावत, महेश कुमावत, मुकेश कुमावत, रविन्द्र सिंह, किशन गुर्जर, विक्रम सिंह, गणपत सिंह, कमलेश कुमावत, नरेश कुमावत, सहित कई विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता की मौजूदगी में विश्वविद्यालय में तालाबंदी की गई। उपस्तिथ थे ।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से कमलेश पालीवाल