राजस्थान

पालीवाल ब्राह्मण समाज ने अभी तक 162 जोड़ो का विवाह कराने में मिली सफलता

Sunil paliwal_Sanjay paliwal...✍
पालीवाल ब्राह्मण समाज ने अभी तक 162 जोड़ो का विवाह कराने में मिली सफलता
पालीवाल ब्राह्मण समाज ने अभी तक 162 जोड़ो का विवाह कराने में मिली सफलता

कोटा। अखिल पालीवाल ब्राह्मण सेवा एवं सामूहिक विवाह आयोजन समिति, कोटा राजस्थान का रजिस्ट्रेशन नंबर RO 118 पंजीकृत है। समिति ने कई वर्षों की गहन संघर्ष के बाद अब एक के बाद एक विवाह कराने में अग्रणी समिति बन गई है। समिति ने अभी तक पालीवाल समाज के 162 जोड़ो का पुरे रस्म रिवाज के अनुसार विवाह करवाने में सफलता अर्जित कर चुकी है।

जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। 12 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 मई 2019 को श्री सांवलिया सेठ मण्डफिया जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान में एवं युवक-युवती परिचय सम्मलेन शाम को आयोजित होने जा रहा है। प्रति जोड़ा पंजीकरण राशि वधु पक्ष निःशुल्क एवं वर पक्ष मात्र 5100 सौ रूपए प्रति जोड़ा पंजीकरण हेतु श्री सत्यनारायण पालीवाल, कोटा (राज.) महामंत्री से संपर्क कर सकते है। यह कार्यक्रम समाज बंधुओ के सहयोग से ही सफल होता है, अतः इच्छा अनुसार सहयोग राशि समिति के बैंक अकाउंट नंबर 61143268382 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कोटा (राज.) आईएफएससी 0010476 मैं जमा करवा सकते है। योग्य वर-वधु एवम बराबर की जोड़ी के चयन हेतु समिति की वेबसाइट मैं 2035 अविवाहित युवक-युवतियों के डाटा अंकित किया गया है, जिसे ढूंढकर कई संबंध हो चुके है और उनकी शादी माता-पिता ने अपने घर से कर चुके है। अतः सभी समाज बंधुओ से निवेदन है की अपने 18 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट www.paliwalbrahminsamuhikvivah.com में ऑनलाइन कर घर बैठे या नजदीकी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म मैं अपने पुरे डाटा भरकर फोटो सेंड करने से आपकी पुरी जानकारी वेबसाइट में आने लग जाती है जिसके चलते कई समाज बंधुओं को सुगमता से बच्चों का चयन करने में बहुत ही सरल हो गया। बच्चों का डाटा देखकर घर बैठे मोबाइल फोन पर संपर्क कर सकते है, जिससे आने-जाने का समय एवं किराया की बचत के साथ-साथ कई युवक-युवतियों का डाटा संबंध करने के लिए आपके पास इस वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध है। डाटा सर्च करने के लिए आप ऐज वाइज , गोत्र वाइज, डिस्ट्रिक्ट एवं स्टेट वाइज, एजुकेशन वाइज योग्य जोड़ी का चयन कर सकते है। आप सभी समाज बंधुओं से अपील है कि 21 वीं सदी मैं तकनीकि के माध्यम से क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। इस तकनीक का अधिक से अधिक फायदा उठाएं एवं अपने-अपने रिश्तेदारो के 18 वर्ष से अधिक के युवक-युवतियों का डाटा इस वेबसाइट में अवश्य अंकित कर सुविधा का लाभ उठा सकते है। आप सभी समाजबंधुओं से सादर अनुरोध है कि अगर आपके बच्चों का इस वेबसाइट से हो चुका होतो समिति सदस्यों को इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान करने का कष्ट किजिए ताकि चयन किए गए बच्चों का नाम वेबसाइट से हटाया जा सके।

● 12 वाँ पालीवाल सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 मई को सांवरिया सेठ मंडफिया में

अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 7 मई अक्षय तृतीया को सांवलियाजी चित्तौडगढ में होगा। समिति के महामंत्री सत्यनारायण पालीवाल कोटा ने बताया कि विवाह सम्मेलन को लेकर अब तक राजस्थान व मध्यप्रदेश से 11 जोड़ों का पंजीयन किया जा चुका है। समिति से जुड़े उपाध्यक्ष नाथूलाल पालीवाल, भैरूलाल पालीवाल, संपत पालीवाल आदि की ओर से पंजीयन कार्य किया जा रहा है। समिति से जुड़े संपत पालीवाल ने बताया कि सम्मेलन में 21 जोड़ों का लक्ष्य है। सम्मेलन में राजस्थान समेत मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से आए समाज के लोग शामिल होंगे।
● कार्यक्रम संबंधित अन्य जानकारी के लिए सम्पर्क सूत्र: रामलाल पालीवाल अध्यक्ष 9414985378, महामंत्री सत्यनारायण पालीवाल 9414318042, सचिव संजय पालीवाल 6375194279 रघुनंदन पालीवाल 8118896409 से संपर्क कर सकते है।

paliwalwani

paliwalwani

paliwalwani

paliwalwani

paliwalwani

paliwalwani

paliwalwani

http://paliwalwani.com/chittorgarh/grunts-a12th-palywal-mass-marriage-conference-on-may-7-in-sanvaria-seth-mandafia-nd-groans #paliwalwani via @Paliwalwani
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal_Sanjay paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News