राजस्थान

मां-बेटी की मौत : घरवालों को बिना बताए घर से गायब...तलाश की तो घर के पीछे बने कुंड में मिला शव

Paliwalwani
मां-बेटी की मौत : घरवालों को बिना बताए घर से गायब...तलाश की तो घर के पीछे बने कुंड में मिला शव
मां-बेटी की मौत : घरवालों को बिना बताए घर से गायब...तलाश की तो घर के पीछे बने कुंड में मिला शव

दूधवाखारा. चुरू जिले के दूधवाखारा थानान्तर्गत एक विवाहिता अपनी तीन साल की बेटी को लेकर कुंड में कूद गई. जिससे मां-बेटी की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि विवाहिता का मानसिक रोग का इलाज चल रहा था. शुक्रवार को बेटी के साथ घर से गायब हो गई. जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. महिला का पति प्रताप सिंह लाखाउ में किराना की दुकान चलाता है. ससुराल वालों ने पीहर पक्ष को भी सूचना दी. ससुराल और पीहर पक्ष ने तलाश की तो शनिवार को कुंड में शव मिले. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि आसलू निवासी पवन सिंह ने मामले में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटे भाई प्रताप की पत्नी ममता कंवर (25) अपनी तीन साल की बेटी दीया को लेकर शुक्रवार को घर पर बिना बताए निकल गई थी. घरवालों ने तलाश की तो रात करीब साढ़े 10 : 00 बजे घर के पीछे बने पानी के कुंड दोनों का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां व मासूम बच्ची का शव निकालकर दूधवाखारा पीएचसी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के ससुर विजय सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही ममता का मानसिक रोग का उपचार चल रहा था। पहले ममता को बीकानेर, जयपुर भी दिखाया था. वर्तमान में ममता का इलाज चूरू में चल रहा था. मृतका के एक बेटा भी है, जो अपने ननिहाल में रहता है. फिलहाल सुसराल वालों ने किसी भी प्रकार का संदेहा नहीं जताया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News