राजस्थान
मां-बेटी की मौत : घरवालों को बिना बताए घर से गायब...तलाश की तो घर के पीछे बने कुंड में मिला शव
Paliwalwaniदूधवाखारा. चुरू जिले के दूधवाखारा थानान्तर्गत एक विवाहिता अपनी तीन साल की बेटी को लेकर कुंड में कूद गई. जिससे मां-बेटी की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि विवाहिता का मानसिक रोग का इलाज चल रहा था. शुक्रवार को बेटी के साथ घर से गायब हो गई. जिसके बाद गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी. महिला का पति प्रताप सिंह लाखाउ में किराना की दुकान चलाता है. ससुराल वालों ने पीहर पक्ष को भी सूचना दी. ससुराल और पीहर पक्ष ने तलाश की तो शनिवार को कुंड में शव मिले. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई ने बताया कि आसलू निवासी पवन सिंह ने मामले में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटे भाई प्रताप की पत्नी ममता कंवर (25) अपनी तीन साल की बेटी दीया को लेकर शुक्रवार को घर पर बिना बताए निकल गई थी. घरवालों ने तलाश की तो रात करीब साढ़े 10 : 00 बजे घर के पीछे बने पानी के कुंड दोनों का शव मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मां व मासूम बच्ची का शव निकालकर दूधवाखारा पीएचसी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका के ससुर विजय सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही ममता का मानसिक रोग का उपचार चल रहा था। पहले ममता को बीकानेर, जयपुर भी दिखाया था. वर्तमान में ममता का इलाज चूरू में चल रहा था. मृतका के एक बेटा भी है, जो अपने ननिहाल में रहता है. फिलहाल सुसराल वालों ने किसी भी प्रकार का संदेहा नहीं जताया.
-
ये भी पढ़े : बंद होगा व्हाट्सप्प! 1 नवम्बर से इन स्मार्टफोन में नहीं चलेगा WhatsApp, कही आपका फ़ोन तो शामिल तो नहीं देखे लिस्ट
-
Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
-
MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
-
Multibagger Stock : IRCTC ने एक साल में 120% रिटर्न दिया, आने वाले समय में 5000 तक पहुंच सकता है
-
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए सही ITR फॉर्म चुनना जरूरी, नहीं तो आ सकता है नोटिस
-
यह भी पढ़े : Jio के 5 वर्ष पूरे, देश में 1300 फीसदी बढ़ी डेटा खपत
-
क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो छोटी जरूरतों के लिए इस्तेमाल करें ‘बाय नाउ, पे लेटर’