राजस्थान

अजमेर दरगाह के खादिम ने दी नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी! चर्चाओं का बाजार गर्म

Paliwalwani
अजमेर दरगाह के खादिम ने दी नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी! चर्चाओं का बाजार गर्म
अजमेर दरगाह के खादिम ने दी नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी! चर्चाओं का बाजार गर्म

अजमेर : भाजपा से निष्‍कासित प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर आए दिन नेताओं के भी विवादित बयान सामने आ रहे हैं. अब यहां तक कि समाज को सही दिशा दिखाने वाले ही आग उगल रहे हैं. आपको बता दें कि अब नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का कत्ल करने की खुलेआम धमकी विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम (Khadim) ने दे दी है. दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान चिश्ती ने खुद बाकायदा एक वीडियो शूट कर उसे वायरल किया है.

गंभीर बात यह भी है कि यह वीडियो ठीक उसी तरह का है जैसा उदयपुर में मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने बनाया था. लगभग 2 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में अपनी धार्मिक भावनाओं का हवाला देत हुए सलमान चिश्ती नूपुर शर्मा को धमकी दे रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान चिश्ती नूपुर शर्मा को गोली मारने व जान से खत्म करने की बात कह रहा है. साथ ही सलमान चिश्ती ने वीडियो में कहा कि जो भी शख्स नूपुर शर्मा को जान से खत्म करेगा, उसे वह बतौर इनाम में पैसे और मकान देगा. सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा का गर्दन काटने वाले को अपना मकान देने की बात कही है. सलमान चिश्ती के इस वीडियो के वायरल होने के बाद शहरवासियों में चर्चा गर्म है.

अब वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि जिस दरगाह के लिए हमेशा से यह कहा गया कि यहां से शांति और भाईचारे का पैगाम दिया जाता है, उसी दरगाह के खादिम अगर इस तरीके के वीडियो जारी करेंगे तो लोगों पर इसका विपरीत असर पड़ेगा. लोगों ने कहा कि बेवजह दहशत फैलाने को लेकर तालिबानी तरीके से जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जो आगे जाकर शहर ही नहीं बल्कि दूसरी जगह भी माहौल खराब करेगी. वीडियो वायरल होने के बाद सलमान चिश्ती के खिलाफ अजमेर शहर के अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है जिस पर जांच जारी है.

एएसपी विकास सांगवान ने बताया कि सलमान चिश्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है. बताया गया है कि फिलहाल सलमान चिश्ती की लोकेशन कश्मीर आ रही है, जिस पर भी जांच जारी है. वहीं पुलिस ने इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद कड़ा रुख अपनाने का फैसला लिया है.

क्या कहता है खादिम

वीडियो में खादिम सलमान चिश्ती रोते हुए कह रहा है, 'वक़्त पहले जैसा नहीं रहा वरना में बोलता नहीं, मुझे कसम है मेरी मां की मैं उसे सरेआम गोली मार देता, मेरे बच्चों की कसम मैं उसे गोली मार देता। और आज भी सीना ठोक कर कहता हूं जो भी नुपुर शर्मा की गर्दन लाएगा मैं उसे यह अपना घर दे जाऊंगा ओर रास्ते पर निकल जाऊंगा। यह वादा करता है सलमान। मैं आज भी चीरने का दम रखता हूं।' यह पहली बार नहीं है जब मौलाना ने इस तरह का बयान दिया है वह पहले भी 17 जून को 'गुस्ताख ए रसूल की यही सजा, सर तन से जुदा, सर तन से जुदा' जैसा बयान दे चुका है जिसके बाद उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या हुई थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News