राजस्थान

पालीवाल समाज का सामूहिक विवाह आखातीज पर सांवलियाजी सेठ में करने का निर्णय

Paliwalwani
पालीवाल समाज का सामूहिक विवाह आखातीज पर सांवलियाजी सेठ में करने का निर्णय
पालीवाल समाज का सामूहिक विवाह आखातीज पर सांवलियाजी सेठ में करने का निर्णय

By Suraj Bunkar Nov, 2022  

टोंक : न्यूज़ डेस्क, टोंक पालीवाल समाज व सामूहिक विवाह आयोजन समिति की बैठक यशोदा विहार धर्मशाला सांवलियाजी में आयोजित हुई. मुख्य अतिथि तेजमल पालीवाल बेगूं रहे. अध्यक्षता गुलाबचंद पालीवाल ने की. तेजमल पालीवाल ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे समाज में समानता व उत्थान होना संभव है. इसलिए सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का संकल्प लें. होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करें. गुलाबचंद पालीवाल ने कहा कि समाज उत्थान को लेकर युवकों को सामाजिक व देशहित कार्य के लिए आगे बढ़ना चाहिए. बैठक में अखिल भारतीय पालीवाल सामूहिक विवाह आयोजन समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया.

अखिल भारतीय पालीवाल सामूहिक विवाह आयोजन समिति के अध्यक्ष गुलाबचंद पालीवाल, सचिव संजय पालीवाल कोटा, महासचिव सत्यनारायण पालीवाल कोटा व अन्य पदों पर विभिन्न पालीवाल समाज के सदस्यों का निर्वाचन किया गया. निर्वाचन के बाद अखिल भारतीय पालीवाल सामूहिक विवाह की घोषणा की गई. सामूहिक विवाह 2023 आखातीज पर सांवरिया सेठ मंडफिया में आयोजित किए जाने का निर्णय किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News