राजस्थान

श्री किशनलाल पालीवाल बाप मंडल अध्यक्ष मनोनित

Sanjay Paliwal
श्री किशनलाल पालीवाल बाप मंडल अध्यक्ष मनोनित
श्री किशनलाल पालीवाल बाप मंडल अध्यक्ष मनोनित

बाप (राज.)। पालीवाल समाज के लिए आज का दिन यादगार रहा। समाजसेवा के प्रति समर्पित सेवा भावी पूर्व सरपंच बाप, राजस्थान के परम आदरणीय श्री किशनलाल जी पालीवाल को बाप मंडल अध्यक्ष, श्री अशोकसिंह जी राजपुरोहित खीचन को फलोदी मंडल अध्यक्ष बनने पर पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल समाज, पालीवाल समाज कोणवटी, चैराई एवं समाजसेवियों ने हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर श्री किशनलाल जी पालीवाल, श्री अशोकसिंह जी राजपुरोहित खीचन को सर्वश्री ललित पालीवाल, मुकेश वालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, राजू पालीवाल, देवेंद्र पालीवाल, अनिल पालीवाल, चन्द्र प्रकाश पालीवाल, विकास पालीवाल, रोशन पालीवाल, रणजीत पालीवाल, ड़ी.के पालीवाल, चुन्नीलाल पालीवाल, राजू पालीवाल, मोहन पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, मनोज पालीवाल, मुकेश पालीवाल, भरत पालीवाल, प्रमोद पालीवाल, मयूर पालीवाल, सुमित पालीवाल, धर्मेंद्र पालीवाल, पालीवाल वाणी समूह, पालीवाल बजरंग मंडल, मां सर्वशक्ति सेवा मंड़ल बिजसान, काका ग्रुप, पालीवाल समाज अध्यक्ष सर्वश्री भुरालाल व्यास, कोषमंत्री रेवाशंकर पुरोहित, गोपीलाल व्यास, श्याम दवे, पुरूषोत्तम बागोरा, मुकेश जोशी, पूर्णाशंकर पुरोहित, शिव जोशी, आरके जोशी, पवन दवे, रमेश बागोरा, मनोज बागोरा, अनील बागोरा, सुनील पालीवाल, भेरू बागोरा, हीरा दवे, मुकेश जोशी, आयुष जोशी, महेश जोशी, तपन व्यास, जयेश जोशी, जयेश व्यास मंयक बागोरा, राजेश बागोरा, गोपाल दवे, घनश्याम दवे, संदीप पुरोहित, कैलाश पुरोहित, आदि ने बधाई दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News