राजस्थान
श्री गोपालकृष्ण पालीवाल का आरएएस में चयन-छाया हर्ष
Sanjay paliwalबाप(राज.)। जोधपुर ग्राम. बाप में निवास करने वाले पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री गोपाल कृष्ण के सूपुत्र श्री कन्हैयालाल पालीवाल का आरएएस में चयन होने से जोधपुर, बाप, चैराई, राजस्थान, इंदौर, भोपाल, उदयपुर पालीवाल समाज सहित अनेक संगठनों में हर्ष की लहर छा गई।
श्री गोपालकृष्ण पालीवाल का आरएएस में 552 वीं रैंक प्राप्त की सफलता हासिल की। वर्तमान में दिल्ली सरकार में द्वितीय श्रेणी के पद पर शिक्षक है। श्री पालीवाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरूजनों सहित दोस्तों का आर्शीवाद से इस मुकाम पर पहुंचने में बहुत सहयोग किया उनके प्रति में धन्यवाद देता हुं। उनके सहयोग के बिना में आज इस मुकाम पर नहीं पहुंच पता। श्री पालीवाल के चयन होने पर ग्रामीण बंधुओं, वरिष्ठ समाजसेवी, पत्रकार बंधुओं, युवासाथियों सहित पालीवाल नवयुवक मंड़ल बाप के अध्यक्ष मुकेश पालीवाल, दीपेश पालीवाल, भाजपा कार्यकर्ता महेश पालीवाल, हुक्मीचंद्र गगाड़ी, छगन पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, गंगाराम पालीवाल, पालीवाल वाणी संवाददाता संजय पालीवाल चैराई, पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।
श्री गोपालकृष्ण पालीवाल को मीडिया सेंटर ने दी बधाई
पालीवाल वाणी, श्रीजी प्रेस क्लब नाथद्वारा, हल्दी घाटी प्रेस क्लब, राजसमंद टाइम्स, न्यूज एनटीडी राजसमंद, मेनारिया संदेश, नवदुर्गा मीडिया, खबरें तेज रफतार से, सिंघम पत्रिका न्यूज, पालीवाल न्यूज, मारो राजस्थान, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल न्यूज, पालीवाल किरण, पालीवाल कम्यूनिकेशन, पालीवाल दिशा, परशुराम संदेश, एमपी समाचार टाइम्स, संवाददाता मध्यप्रदेश, ग्रामीण अंचल खबरें, परशुराम संदेश, ऊँकारेश्वर न्यूज, इंदौर मेरी पहचान, इंदौर न्यूज, एसआर न्यूज रिर्पोटर मध्यप्रदेश की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।