अन्य ख़बरे

शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल, गुस्साई छात्राओं ने सड़क पर किया विरोध

Paliwalwani
शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल, गुस्साई छात्राओं ने सड़क पर किया विरोध
शिक्षा व्यवस्था का हाल बेहाल, गुस्साई छात्राओं ने सड़क पर किया विरोध

पटना : आज़ादी के 74 साल बाद भी बिहार में शिक्षा व्यवस्था का हाल-बेहाल है। अचरज की बात है आज भी बच्चे ज़मीन पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं और बिहार के शिक्षा मंत्री सनातन पर अटैक कर रहे हैं, रामचरितमानस के खिलाफ अनाप-शनाप बोल रहे हैं, लेकिन उनका जो काम है, वो उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा रामचरितमानस में पोटेशियम साइनाइड है, ऐसे में जब तक ये रहेगा तब तक इसका विरोध होता रहेगा। बिहार की शिक्षा व्यवस्था का क्या हाल है, सुशासन बाबू के राज में शिक्षा क्षेत्र में कितना विकास हुआ है उसे आप कुछ ऐसे समझ सकते हैं राज्य के कई स्कूलों में बैठने की जगह नहीं है, कहीं तो बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

बिहार के स्कूलों की बदहाली से अब छात्र-छात्राओं का सब्र जवाब देता दिखाई दे रहा है। बीते बुधवार को तंग आकर भागलपुर में क्लास छोड़कर छात्राओं को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा है। बता दें कि जगदीशपुर बाजार स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं विद्यालय में शौचालय पानी और बेंच डेस्क की कमी को लेकर बुधवार को सड़क पर उतर गईं। गुस्साई छात्राओं ने भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग को जगदीशपुर अस्पताल चौक के निकट करीब 1 घंटे तक जाम कर दिया। इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन विभाग के अधिकारियों को मिली तो प्रखंड विकास पदाधिकारी और डीपीओ ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को समझाकर 1 घंटे बाद रोड से जाम हटाया।

छात्राओं ने बताया कि स्कूल में पेयजल की सुविधा, शौचालय की सुविधा, बैठने के लिए बेंच टैक्स भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। साथ ही विद्यालय परिसर में पानी का भी जमा हो गया है। जिससे काफी असुविधा हो रही है। इस ओर न तो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका का ध्यान है और न तो विद्यालय प्रबंधन एवं प्रशासन इस पर कभी ध्यान देते हैं, इसलिए हम लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा। 

इस मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन आनंद, आशुतोष चंद्र मिश्र और डीपीओ मुस्तफा आलम ने कहा कि छात्राओं की सारी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। स्कूल फंड  और डेवलपमेंट फंड की राशि से पेयजल एवं सभी सुविधा का व्यवस्था की जाएगी। इस मामले में प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने इसकी जानकारी मुझे और वरीय पदाधिकारी को नहीं दी जिस कारण छात्राओं ने आंदोलन किया। (रिपोर्ट- सुशील) 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News