अन्य ख़बरे

तमिलनाडु : डिंडीगुल के अस्पताल में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

paliwalwani
तमिलनाडु : डिंडीगुल के अस्पताल में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
तमिलनाडु : डिंडीगुल के अस्पताल में भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Tamil Nadu Dindigul Hospital Fire :

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में स्थित एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिससे कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 

तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आगजनी में 3 महिलाओं और एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर आए कई वीडियोज में इमारत से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। फिलहाल दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। आग ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन एरिया में लगी। ये आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अंदेशा है। आग लगने के बाद लपटें तेजी से दूसरी मंजिल तक फैल गईं। फिर इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। अग्निशमन कर्मियों के बयान के अनुसार, पीड़ितों की मौत अस्पताल में भरे घने धुएं के कारण दम घुटने से हुई है। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि रिसेप्शन एरिया में शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसके बाद आग लगी। फिलहाल अस्पताल में 100 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि लिफ्ट में कई लोग फंसे हैं।

बताया जा रहा है कि आग लगने की सूचना के बाद कई लोग ऊपर की ओर भागे। इस भगदड़ में लोगों की मौत हो गई। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, यह वह अस्पताल है। जहां लोग मुख्य रूप से आर्थोपेडिक रोगों के इलाज के लिए जाते हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि अग्निशमन एवं बचाव कर्मियों ने अस्पताल के लगभग 30 मरीजों को बाहर निकाल लिया था, इसके बाद उन्हें लिफ्ट के अंदर मृतक मिले थे। अधिकारियों ने बताया कि निकाले गए लोगों को जिला जीएच में भर्ती कराया गया है।  टीवी पर दिखाए जा रहे दृश्यों में इमारत से आग और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को लगाया गया है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News