अन्य ख़बरे
प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या
Paliwalwaniआजमगढ़ : बदमाशों ने प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात उस समय हुई जब सुबह 9 बजे वह स्कूल जा रहे थे. ग्रामीणों का कहना है कि प्रिंसिपल को सामने आकर गोली मारी गई. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्हें तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि गांव में प्रधानी को लेकर संजय से रंजिश चल रही थी. इसके कारण हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है. प्रिंसिपल की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.
मामले में एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि थाना जीयनपुर के अंतर्गत सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी संजय यादव नाम के शख्स को गोली मार दी है. वह गांव के प्राइमरी स्कूल में प्रिंसिपल थे. तत्काल पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को लेकर मोर्चरी में भिजवाया. परिजनों की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.