अन्य ख़बरे

40 लाख रुपये की नौकरी छोड़कर महिला बन गई काम वाली बाई, बड़ी अजीब है वजह

Paliwalwani
40 लाख रुपये की नौकरी छोड़कर महिला बन गई काम वाली बाई, बड़ी अजीब है वजह
40 लाख रुपये की नौकरी छोड़कर महिला बन गई काम वाली बाई, बड़ी अजीब है वजह

आम तौर पर लोगो को अच्छी कमाई करने का सोख होता है| अच्छी नौकरी करके, अच्छी सेलरी लेकर अपना जीवन गुजरना लगबग सभी को अच्छा लगता है| लेकिन क्या आप जानते है एक महिला ने अपनी 40 लाख रुपये की नौकरी छोड़कर दुसरो के घरो में जाडू पोछा करना चुना| जी हा आप सही सुन रहे है, एक महिला ने अपनी नौकरी छोड़कर, एक काम वाली बाई बनने का सोचा|

महिला का नाम क्लेयर बर्टन है, क्लेयर ने अपनी ख़ुशी को पाने के लिए नौकरी छोड़कर जाडू पूछा करके अपनी ख़ुशी कमाने का चुना है| आपको बतादे की क्लेयर साल 2001 सही एक बेंक में काम कर रही थी| उनकी शुरूआती सेलरी 15 लाख रुपये प्रति वर्ष की थी| साल 2003 में उन्होंने अपने बॉय फ्रेंड के साल शादी करली थी|लेकिन उनकी हस्ती खेलती जिंदगी में ऐसी घटनाये हुई की वह डिप्रेशन में चली गई| उनकी हस्ती खेलती जिंदगी चल रही थी, ऐसे में साल 2017 में उनके पिताजी का केंसर की वजह से देहांत हो गया था| क्लेयर इसके चलते बहोत सदमे में चली गई थी| उसके बाद उन्हें एक और बड़ा जटका मिला था|

पिता की मौत के सदमे से अभी क्लेयर बहार नहीं निकली थी और उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया था| जिसके चलते क्लेयर और ज्यादा डिप्रेशन में चली गई थी| ऐसा कुछ समय चलने के बाद, कोरोना का समय आ गया, उस समय लोगो की नौकरी जा रही थी| उस वक्त क्लेयर एक इन्स्टाग्राम के पेज से जुडी थी, उस पेज पे लोगो के घर के साफ़ सफाई के वीडियो डाले गए थे|

यह वीडियो देख क्लेयर बहोत खुश हो गई थी और उन्होंने सोचा की यह नौकरी छोड़ अपनी ख़ुशी के लिए काम करना चाहिए| तबसे क्लेयर ने अपनी 40 लाख वाली नौकरी छोड़ दी थी और लोगो के घर काम करना शुरू कर दिया था| यह काम से क्लेयर को बहोत ख़ुशी मिल रही थी| क्लेयर के पास फ़िलहाल 6 क्लाइंट है, जिनके घर जाकर वह साफ़ सफाई करती है| क्लेयर अपनी बेंक की सेलरी का केवल 30% ही कमा रही है, लेकिन वह अपने काम से बहोत खुश है और अपने जीवन का अच्छा समय अपने परिवार के साथ बिता रही है|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News