अन्य ख़बरे
Gold Price : सोने की कीमतो में फिर आई भारी गिरावट, 6000 रुपये से भी ज्यादा हुआ सस्ता!, जाने भाव
Paliwalwaniबाजार में सोने की कीमतों में कमी देखि गई हे. वहीं, चांदी 63,200 रुपये प्रति किग्राके आसपास पर बंद हुई थी. चांदी की कीमत में आज कमी देखि गई है.आइये जानते हे, अलग अलग शहरो में सोने की कीमत क्या रही,
NOTE: दी गई कीमत में थोड़ा फर्क रह सकता हे:
अहमदवबाद मे २२ कैरट सोनेकी कीमत 47600, वही २४ कैरट सोने की कीमत 50200 करीब रही. चेन्नइ में २२ कैरट सोनेकी कीमत 45400, वही २४ कैरट सोने की कीमत 49200 करीब रही.
लखनऊ में २२ कैरट सोनेकी कीमत 46900, वही २४ कैरट सोने की कीमत 49100 करीब रही. जयपुर: में २२ कैरट सोनेकी कीमत 47050, वही २४ कैरट सोने की कीमत 49620 करीब रही.
पटना: में २२ कैरट सोनेक 47800, वही २४ कैरट सोने की कीमत 49200 रुपये के करीब रही. मुंबई मे २२ सोने की कीमत ४६२०० और २४ करैत सोने की कीमत 48800 के आसपास चल रही हे.
इस हिसाब से, अभी भी सोना अपने ऊपरी स्तर से 6000 रुपये सस्ता मिल रहा हे. राजधानी दिल्ली में २२ कैरट शुद्धता वाले सोने का भाव आज 47500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ और २४ कैरट ५०४५० रुपये पर बध हुआ. पिछले साल सोने की कीमते 56000 रुपये तक पोहच गई थी इस हिसाब से आज भी सोना अपने ऊपरी स्तर से 6000 प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक अगले साल गोल्ड की कीमतें ५६००० हजार रुपये का स्तर पार कर सकती हैं.