अन्य ख़बरे
फरीदाबाद CIA की कार्यशैली पर संदेह? : 16 आरोपियों में से कई के नाम FIR से हटाए?
paliwalwaniफरीदाबाद. घर में घुसकर कर हत्या करने, नाबालिग युवती के कपड़े फाड़ने उसे अपंग बनाने, जैसी वारदात करने वाले 16 आरोपियों में से कई के नाम FIR से हटाए?
राजधानी संदेश : हरियाणा फरीदाबाद जिले के नरहावली गांव में हुए खूनी खेल में नया मोड आया है। हरियाणा लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले यानी कि दिनांक 4.10. 2024, को नरहावली गांव में एक खूनी खेल खेला गया जहां दबंगों ने एक अधेड़ विधवा महिला की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। जिसकी सूचना दिनांक 5- 10- 2024, को थाना (chaansa) चांनसा को दी गई थी। जहां 16 अभियुक्तों पर (act) धारा (अधिनियम)
103,(1)
115,
190,
191(3)
333 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मृतिका बबली वाइफ ऑफ रामपाल उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। ये घटना 4 अक्टूबर 2024 नरहावली गांव में घटी जो चुनाव की बिगुल में दब गई थी ज्यादा हाइलाइट नहीं हो पाई थी।
जहां एक तरफ जनता अपना जनप्रतिनिधि चुन रही थी वहीं दूसरी तरफ एक विधवा महिला की उसी के घर में घुसकर गांव के दबंगों द्वारा बेरहमी से पीटा जा रहा था। महिला की दर्दनाक चीखे चुनाव के शोर में दब गई थी। महिला को बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। विधवा के नाबालिक बेटों को भी बेरहमी से पीटा गया था। जिनको काफी गंभीर चोटें आई थी।
मृतक बबली w/o रामपाल
महिला की हत्या की गई उसी की नाबालिक लड़की के कपड़े तक फाड़ दिए गए थे और उसके हाथ की उंगलियां डैमेज कर दी थी। आरोपियों ने घर में घुसकर किया था विधवा महिला के परिवार पर हमला।
बताया जा रहा है कि जिला फरीदाबाद के नरहावली गांव थाना चांनसा जिसमें 16 आरोपीयों पर नामजद एफआईआर ( FIR) दर्ज की गई थी। इस हत्या कांड में मुख्य आरोपी जेल में बताया जा रहा है। लेकिन बड़ी हैरानी की बात यह है कि 16 आरोपियों में से फरीदाबाद की सीआईए पुलिस ने कई आरोपियों के नाम काट दिए हैं ?
यह एक बड़ा सवाल है और पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान है? यह नाम क्यों काटे गए हैं? किस कारण से काटे गए हैं? इस बाबत अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। बैरहाल घर में घुसकर हत्या केस से अभियुक्तों के नाम हटाए जाने पर परिवार को, गांव के लोगों को आपत्ति है और CIA की कार्यशैली पर संदेह है? परिवार ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को इस बाबत पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाने की तैयारी की है।