अन्य ख़बरे
Amazon Great Freedom Sale : स्मार्टफोन पर 40 फीसदी तक छूट, OnePlus 9, Redmi K50i पर हजारों की बचत
PushplataAmazon पर देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले Great Freedom Sale का आयोजन किया जा रहा है। इस सेल की शुरुआत आम लोगों के लिए रात और यह सेल 10 अगस्त, 2022 तक चलेगी। बता दें कि Amazon Prime मेंबर सेल का एक्सेस 24 घंटे पहले ही मिल गया है। प्राइम एक्सक्लूसिव डील्स के साथ प्राइम मेंबर्स के लिए यह सेल शुरू हो चुकी है। ऐमजॉन इंडिया पर इस सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक, फैशन ऐंड ब्यूटी और होम अप्लायंसेज समेत कई प्रोडक्ट पर डिस्काउंट व ऑफर मिलेंगे।
Amazon Great Freedom Sale 2022 में ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड और और क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा बजाज फिनजर्व ईएमआई कार्ड, ऐमजॉन पे ICICI क्रेडि कार्ड, ऐमजॉन पे लेटर और दूसरे चुनिंदा डेबिट व क्रेडिट कार्ड के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।
Amazon Great Freedom Sale offers
ऐमजॉन ने सेल में मिलने वाले कई ऑफर्स की जानकारी पहले ही दे दी है। मोबाइल फोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक छूट मिलेगी। ऐमजॉन से फोन लेने पर 7000 रुपये तक का कूपन डिस्काउंट और 6000 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा।
ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स सेल में Advantage Just For Prime के साथ 20,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ग्राहकों को 6 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट और HDFC बैंक कार्ड के साथ 3 महीने के लिए अतिरिक्त नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है।
Deals on top smartphones
बात करें ऐप्पल की तो आईफोन को 15,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। ऐमजॉन ग्रेट फ्रीडम सेल 2022 में iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max पर नई डील और ऑफर्स भी मिलेंगे।
OnePlus
OnePlus 9 Series के स्मार्टफोन्स को 15,000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। यह फोन 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। OnePlus 10R पर 4000 रुपये फ्लैट डिस्काउंट और 3000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन को कूपन के जरिए 5000 रुपये की छूट पर लिया जा सकता है। इस फोन पर 5000 रुपये एसबीआई कार्ड के साथ भी डिस्काउंट है। फोन पर 5000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन सेल में अतिरिक्त बैंक ऑफर्स के साथ उपलब्ध होगा। वहीं नॉर्ड सीई 2 लाइट 5G समेत बाकी नॉर्ड सीरीज फोन को सेल में 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।
Xiaomi
Xiaomi के स्मार्टफोन्स को सेल में 40 फीसदी तक की छूट पर लिया जा सकता है। रेडमी 9 सीरीज इस सेल में 600 रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिकेगा। रेडमी नोट 10 सीरीज की बात करें तो रेडमी नोट 10T 5G, रेडमी नोट 10 प्रो, रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन को इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये के शुरुआती दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा।
डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर वाले रेडमी के50आई स्मार्टफोन को सेल में एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट, इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 5000 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। Xiaomi 11 Lite की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं Xiaomi 11T Pro हैंडसेट 35,999 रुपये में मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर के साथ 6000 रुपये की छूट और पाई जा सकती है।
Samsung
सैमसंग की M-Series रेंज को 30 फीसदी तक की छूट पर खरीदने का मौका है। यूजर्स को Samsung Galaxy M33 5G खरीदने पर 10000 रुपये तक डिस्काउंट मिल जाएगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम32 पर 5000 रुपये तक बचाने का मौका है।
iQOO
आईक्यू की ग्रेट फ्रीडम सेल में स्मार्टफोन्स पर 10,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। वहीं iQOO Neo 6 5G को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी है। आईक्यू ज़ेड6 प्रो स्मार्टफोन 23,999 रुपये जबकि आईक्यू ज़ेड6 5G 14,999 रुपये के शुरुआती दाम पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहकों को सेल में iQOO 9 SE, iQOO 9 5G और iQOO 9 Pro 5G जैसे फोन पर भी छूट दी जाएगी।