अन्य ख़बरे

बैंक खाते में अचानक आये एक करोड़ रुपये शख्स ने उड़ाए और फिर नौ महीने बाद मिला झटका, बैंक पर किया केस

Paliwalwani
बैंक खाते में अचानक आये एक करोड़  रुपये शख्स ने उड़ाए और फिर नौ महीने बाद मिला झटका, बैंक पर किया केस
बैंक खाते में अचानक आये एक करोड़ रुपये शख्स ने उड़ाए और फिर नौ महीने बाद मिला झटका, बैंक पर किया केस

अगर आपके खाते में अचानक से ढेर सारे पैसे आ जाए तो आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है आप बेहद खुश हो जाओगे| और अगर आप उस पैसो को खर्च कर देते है और अचानक से वह पैसे आपको वापिस देने पड़ते है तो आपके पैरो टेल जमीन खिसक जायेगी|

ऐसा ही कुछ हुआ है लंदन में रहने वाले 54 वर्षीय रसल एलेक्सजंदर के साथ| रसल पिछले कई सालो से Barclays बेंक के ग्राहक है| अचानक उनके खाते में करीब 1.10 लाख पाउंड आ जाते है| एलेक्स यह देख खुश हो जाते है और अपनी बेंक का संपर्क करते है| बेंक अधिकारियो द्वारा कहा जाता है की यह पैसे उनको उनकी विरासत में मिले है| यह सुन एलेक्स बहोत खुश हो जाते है और उन पैसो को खर्च करना शुरू कर देते है|

9 महीनो बाद मिलता है झटका 

9 महीने बाद अचानक से बेंक वह रकम वापस ले लेती है और एलेक्स के एकाउंट मेसे और 6 हजार पाउंड जब्त कर लेती है| एलेक्स ने उन पैसो मेसे कुछ पैसे खर्च करे थे| रसल का कहना है की इस घटना की वजह से अब वह सड़क पर आ गए है| उनके पास अब जीवन व्यापन करने काभी पैसा नहीं बचा है| अब उन्हें अपने पुराने घर में वापिस शिफ्ट होना पड़ा है|

रसल का कहना है की यह सब बेंक की लापरवाही की वजह से हुआ है| वह बेंक के 40 साल पुराने ग्राहक है, इतनी बड़ी रकम खाते में आ जाने के बाद उन्होंने बेंक को सूचित भी किया था| तब बेंक ने उन्हें विश्वास दिलाया था की यह पैसे उनके है| उसके बाद बेंक ने वह पैसे वापिस लेने के बहाने उनके खुदके पैसे भी वापिस ले लिए|रसल ने बेंक पर केस किया है, बेंक की लापरवाही के लिए रसल ने यह केस किया है| केस के बाद बेंक ने रसल को 500 पाउंड का मुआबजा देने की पेशकश करी है| रसल का कहना है की उनकी सारी कमाई बेंक की लापरवाही की वजह से खर्च हो गई है| अब उन्हें फिर से काम शुरू करके पैसे बचाने होंगे|

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News