अन्य ख़बरे

भाजपा के 16 विधायक झामुमो के संपर्क में : झारखंड की राजनीति गरम...!

Paliwalwani
भाजपा के 16 विधायक झामुमो के संपर्क में : झारखंड की राजनीति गरम...!
भाजपा के 16 विधायक झामुमो के संपर्क में : झारखंड की राजनीति गरम...!

रांची : झारखंड की राजनीति गरम है़ झामुमो-भाजपा आमने-सामने हैं. राष्ट्रपति चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन में सेंधमारी के बाद राज्य की राजनीति में सरगरमी बढ़ी है़ सियासी दावं-पेच चले जा रहे हैं. झामुमो ने कहा कि भाजपा के 16 विधायक उसके संपर्क में हैं. इधर भाजपा ने भी पलटवार किया है़ भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो डूबता जहाज, इसकी सवारी कौन करेगा.

सांसद निशिकांत दुबे ने भी निशाना साधा है़ श्री दुबे ने कहा कि झामुमो के 21 विधायकों ने ही बगावत कर दी है़ झामुमो के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि भाजपा के 16 विधायक पार्टी नेताओं के संपर्क में हैं. साथ ही हेमंत सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं. इसे लेकर भाजपा के एक वरिष्ठ विधायक से प्रस्ताव मिला है.

झामुमो ख्याली पुलाव पका रहा : बाबूलाल मरांडी

भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर हमला करते हुए कहा कि राज्य में वशंवाद की बुनियाद पर अयोग्य हाथों में सत्ता है़ चौतरफा लूट मची है़ झामुमो डूबता हुआ जहाज है़ इसकी सवारी कौन करेगा़ इस डूबते जहाज पर जो सवार हैं, उन्हें ही बचा ले़ं यही बड़ी उपलब्धि होगी़ सांसद श्री दुबे ने कहा कि झामुमो बौखला गया है और ख्याली पुलाव पका रहा है़.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News