नाथद्वारा

चिकित्सालय परिसर में भामाशाह दानदाता एवं प्रेरक सम्मान समारोह आयोजित

paliwalwani
चिकित्सालय परिसर में भामाशाह दानदाता एवं प्रेरक सम्मान समारोह आयोजित
चिकित्सालय परिसर में भामाशाह दानदाता एवं प्रेरक सम्मान समारोह आयोजित

नीरज कुमार शर्मा-एडवोकेट 

नाथद्वारा. आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा जिला राजसमन्द एवम वैद्यनाथ आयुर्वेदा प्राईवेट लिमिटेड के माध्यम से चिकित्सालय परिसर में भामाशाह दानदाता एवं प्रेरक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. चिकित्सालय प्रभारी डॉ राजेन्द्र कुमार जांगिड़ ने पालीवाल वाणी को बताया कि समारोह में चिकित्सालय नाथद्वारा के विकास एवम आयुर्वेद उत्थान हेतु उल्लेखनीय योगदान देने वाले भामाशाहओ/दानदाताओ एवम प्रेरको तथा प्रेस मीडिया रिपोर्टर आदि को सम्मानित किया गया. 

सर्वप्रथम अतिरिक्त निदेशक संभाग उदयपुर डॉक्टर भूपेंद्र शर्मा, श्रीमती रक्षा पारीक उपखंड अधिकारी नाथद्वारा, वर्तमान उपनिदेशक राजसमंद डॉ. समंदर शर्मा पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर प्रद्युम्न राजोरा, पूर्व उपनिदेशक डॉक्टर वीरेंद्र महात्मा व समाजसेवी श्री नंदकिशोर बंग एवं सुगन सुराणा जी के द्धारा भगवान धन्वंतरि को दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया.

समारोह में पूर्व जिला अधिकारी डॉक्टर हरीश गहलोत एवम एडवोकेट नीरज कुमार शर्मा, प्रवीण जी सनाढ्य,तिलकेश जी, प्रतिज्ञा वर्मा जी हंसा राठी जी एवं चिकित्सालय स्टॉफ तथा भामाशाह व दानदाता स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा स्थानीय प्रेस रिपोर्टर उपस्थित थे. कार्यक्रम के पश्चात उपखंड अधिकारी मैडम व अतिरिक्त निदेशक डॉ. भूपेन्द्र जी के द्वारा चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News