मुम्बई

शिवसेना विधायक की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला : समर्थकों की भीड़ आवास के सामने जमा

Paliwalwani
शिवसेना विधायक की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला : समर्थकों की भीड़ आवास के सामने जमा
शिवसेना विधायक की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला : समर्थकों की भीड़ आवास के सामने जमा

मुंबई : शिवसेना विधायक की पत्नी का शव रविवार रात को मुंबई के उपनगरीय इलाके कुर्ला स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने आत्महत्या की आशंका जताई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिवसेना विधायक मंगेश कुदालकर की पत्नी रजनी कुदालकर का शव कुर्ला पूर्व के नेहरू नगर इलाके की डिग्निटी कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में उनके फ्लैट में रात करीब साढ़े आठ बजे फंदे से लटका मिला. नेहरू नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, उन्होंने आत्महत्या की है. हालांकि वजह अभी साफ नहीं है.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और जांच चल रही है. मंगेश कुदालकर अभी कुर्ला विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से आनन-फानन में पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पहली नजर में ये मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन महाराष्ट्र पुलिस इसमें सभी एंगल से जांच कर रही. घटना की जानकारी मिलते ही विधायकों के समर्थकों की भीड़ उनके आवास के सामने जमा हो गई. मामले में ज्वाइंट सीपी ने कहा कि पुलिस की एक टीम को जांच में लगाया गया है. घटना विधायक के आवास पर हुई. मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है, वो इस पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहेंगे. इसके अलावा विधायक के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News