महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज : शरद पवार के संपर्क में 12-15 MLA : अजित पवार की कुर्सी खतरे में...

paliwalwani
महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज : शरद पवार के संपर्क में 12-15 MLA : अजित पवार की कुर्सी खतरे में...
महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज : शरद पवार के संपर्क में 12-15 MLA : अजित पवार की कुर्सी खतरे में...

महाराष्ट्र.

नतीजों के बाद महाराष्ट्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। अजित पवार एनसीपी विधायकों और अन्य पार्टी नेताओं के साथ संपर्क करने वाले हैं। इससे पहले खबर सामने आ रही है कि एनसीपी के 10-15 विधायक शरद पवार के संपर्क में हैं।

सूत्रों का कहना है कि यह विधायक शरद पवार को अपना समर्थन दे सकते हैं। दूसरी तरफ डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। इसके बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

क्या खतरे में अजित पवार की कुर्सी

महाराष्ट्र की राजनीतिक में हलचल तेज हो गई है। दूसरे डिप्टी सीएम अजित पवार को चुनाव नतीजों ने मुश्किल में डाल दिया है। उनकी अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने सिर्फ रायगढ़ सीट सकी। उनके गढ़ बारामती में भी अजित पवार की पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार न सिर्फ सुप्रिया सुले हारी हैं बल्कि अजित पवार की अपनी विधानसभा सीट बारामती में भी वह सुप्रिया सुले से पीछे रही। इसे अजित पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

जेपी नड्डा से मिलेंगे फडणवीस

देवेद्र फडणवीस दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में बीजेपी की सीटें कम होने पर देवेंद्र फडणवीस ने खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए उपमुख्मंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘महाराष्ट्र में बीजेपी को जो झटका लगा उसकी पूरी जिम्मेदारी मैं लेता हूं, क्योंकि पार्टी का नेतृत्व मैं कर रहा था। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में भारतीय जनता पार्टी को पूरा समय देना चाहता हूं. मैं बीजेपी आलाकमान से अनुरोध कर रहा हूं कि वे मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें.

ताकि मैं आगामी चुनावों के लिए पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं। महाराष्ट्र की 48 सीटों में से एनडीए को सिर्फ 17 सीटें मिलीं। इंडिया ब्लॉक को 30 सीटों पर जीत मिली हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News