महाराष्ट्र

मुबंई मढ महादेव मे सावन महोत्सव की तैयारीया जोरो पर

nandkishor purohit
मुबंई मढ महादेव मे सावन महोत्सव की तैयारीया जोरो पर
मुबंई मढ महादेव मे सावन महोत्सव की तैयारीया जोरो पर

मुबंई। पालीवाल वाणी के संवाददात श्री नंदकिशोर पुरोहित, बाबुलाल ने बताया कि राजस्थानी प्रवासी समाज के आस्था स्थल मढ महादेव मंदिर मंढाआई लेड़ं पर आगामी माह मे सावन माह मे आयोजित होने वाले सावन महा महोत्सव की तैयारीया को लेकर अंधेरी मे कार्यकर्ताओ की एक वहद बेठक आयोजित हुई ।
मढ महादेव मंदिर मंढाआई लेड़ं पर आगामी माह मंे सावन माह में आयोजित होने वाले सावन महा महोत्सव आयोजन से जुड़े डीएल पालीवाल के अनुसार आयोजन संयोजक कैलाश पालीवाल व नारायण पालीवाल के नेतृत्व में आयोजन से जुड़ी, भोजन, यातायात, मंच, कलाकार सहित विभिन्न व्यवस्थापांे पर समितियो का गठन कर युवाओ को जिम्मेदार सौंपी गई। इस बार मढ महादेव में विश्व शांति के उद्देश्य से महामृत्युंजय अभिषेक व विशेष पुजा आयोजित करने का निर्णय लिया गया, विक्रम सिह सोदा ने पूर्व को आयोजन से जुड़ी रूपरेखा पर अपना विचार रखा, सावन के प्रति सोमवार को आयोजित होने वाले इस महोत्सव मंे इस बार राजस्थान से भी प्रमुख लोगो को बुलाने पर निर्णय हुआ, इस अवसर पर सर्वश्री भुरालाल पालीवाल, रमेश पुरोहित, छगन लाल पालीवाल, कैलाश पालीवाल, नंदकिशोर पालीवाल, भोलीराम पालीवाल, हंजारीमल पालीवाल, बंशीलाल पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, सगनलाल पालीवाल, राधेश्याम पालीवाल, बंशीलाल पालीवाल, अंबालाल पालीवाल, गोपीलाल पालीवाल, राजमल पालीवाल, उदयलाल पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, किशनलाल पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, नारायण पालीवाल, कैलाश पालीवाल, लक्ष्मणलाल पालीवाल, नारायण सिंह, विक्रम सिंह, नेन सिह, भेरू सिंह, धर्मेंश गुर्जर, गणेश पालीवाल, सोहनलाल पालीवाल, चुन्नीलाल पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल, नारायण पालीवाल, गेहरीलाल पालीवाल, राजू पालीवाल, कालूलाल पालीवाल, रोशन पालीवाल, चंद्रप्रकाश पालीवाल, अनिल पालीवाल, हस्तीमल पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, मदनलाल पालीवाल, देवेन्द्र कुमार पालीवाल, विकास पालीवाल, राजू पालीवाल, दिनेश पालीवाल, चेतन पालीवाल, नरेश पालीवाल, मनोजकुमार पालीवाल, कन्हैयालाल पालीवाल, शंकरलाल पालीवाल पृथ्वीलाल, पालीवाल, ईश्वर पालीवाल, मदनलाल पालीवाल, पूरणमल पालीवाल, रोशनलाल पालीवाल, सुनील पालीवाल, मदन पालीवाल, डीएल पालीवाल, निलेश सेवक, नरेश पालीवाल, मुकेश पालीवाल, रमेश पालीवाल, नरेश पालीवाल, ललित पालीवाल, देवीलाल पालीवाल, शकंरलाल पालीवाल, रमेश पालीवाल, रोशन पालीवाल, गणेश पालीवाल, रमेश पालीवाल, जसराज पालीवाल, चंद्रेश, गणेश, कमलेश, सुमित, भुपेश, भीमशकंर, सुनील, राजू, रामू, गोपाल, भावेश, सतू, मुन्ना, रणजीत, डीके भरत, जेपी, दिनेश, नितिन, भरत, खेमराज, नाथु, सुरेश, प्रेमलाल आदि मौजूद थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News