मध्य प्रदेश
बेरोजगारी ने ली युवक की जान, फेसबुक पर मांगी माफ़ी, फिर कर ली आत्महत्या...
Paliwalwaniमध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 25 वर्षीय एक बेरोजगार युवक ने फेसबुक पर आत्महत्या करने की पोस्ट डालकर रविवार को फांसी लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. यह घटना रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज नगर के रामनगर मोहल्ला में हुई. बेगमगंज पुलिस थाना प्रभारी इंद्राज सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान रोहित महाजन (25) के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार, युवक निजी कंपनी में नौकरी करता था. नौकरी चली गई. फिर बीजेपी से जुड़ गया. बाद में पत्रकारिता करने लगा, और आखिर तंग आकर सुसाइड कर ली
रोहित महाजन ने फेसबुक पर पोस्ट डाली, जिसमें उसने लिखा था, ‘‘जाने-अनजाने में मुझसे जो भी कोई भूल-चूक या गलती हुई हो, मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं. मैं जीवन और परिवार से परेशान होकर आज आठ अगस्त, 2021 को खुदकुशी करने जा रहा हूं. मिलते हैं अगले जन्म में.’’
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भाजपा के रायसेन जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू ने थाना प्रभारी इंद्राज सिंह को तत्काल इसकी सूचना दी और इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को भेजे. सूचना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस रोहित घर पहुंची, लेकिन तब तक वह आत्महत्या कर चुका था. पुलिस ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब उसके घर में केवल उसकी मां मौजूद थी, जो बाहर वाले कमरे में थी और उसे इस घटना के संबंध में भनक भी नहीं लगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने पर उसकी मां को ज्ञात हुआ कि उसके पुत्र ने आत्महत्या कर ली है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है
वहीं, मृतक रोहित महाजन के पिता टीकाराम ने कहा कि उसका पुत्र स्नातक पास था और पहले एक निजी कंपनी में काम करता था. बाद में वह भाजपा से जुड़ गया था, फिर पत्रकारिता करने लगा और इसके बाद कोई काम नहीं मिलने के कारण वह बेरोजगार था. उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान रहता था.