मध्य प्रदेश

वृक्ष जीवन का आधार हैं : डॉक्टर बी के जैन

paliwalwani
वृक्ष जीवन का आधार हैं : डॉक्टर बी के जैन
वृक्ष जीवन का आधार हैं : डॉक्टर बी के जैन

चित्रकूट. virendra shukla karwi

आज 5 जून को पूरे विश्व में  विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है, वही परम पूज या संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट जानकीकुंड के प्रांगण में भी विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डॉक्टर बीके जैन, श्री सदगुरू शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती ऊषा जैन एवं अमेरिका से आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश डी शाह और उनकी धर्म पत्नी सोना शाह व सोना फाउंडेशन शिकागो अमेरिका एवं सदगुरू परिवार के सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण किया.

डॉक्टर जैन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति  कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाए और उसकी पूरी देख भाल कर तैयार करे. क्यों कि वृक्ष जीवन का आधार है. उन्होंने कहा प्रकृति संसाधनों के दोहन और मानव जीवन के लिए उनके गलत उपयोग से पर्यावरण दूषित हो रहा है.

अतः दूषित पर्यावरण उन सभी घटकों को प्रभावित करता है, जो जीवन जीने के लिए आवश्यक है. ऐसे में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक रहना चाहिए. डॉक्टर जैन ने पर्यावरण का अर्थ बताते हुए कहा कि संपूर्ण प्रकृति परिवेश से है. जिसमें हम रहते हैं. इससे हमारे चारों ओर के सभी जीवित और निर्जीव तत्व शामिल होते हैं.

हवा पानी मिट्टी पौधे जानवर आदि जंतु पर्यावरण के घटक परस्पर एक दूसरे के साथ जुड़कर एक समग्र स्थिति तंत्र का निर्माण करते हैं. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास सफाई रखना चाहिए एवं प्रकृति का दोहन ना खुद करें और ना दूसरों को करने दे, अगर कोई व्यक्ति ऐसा कर रहा है. तो उसे रोकें और समझने का प्रयास करें. 

इस मौके पर जानकीकुंड चिकित्सालय कि जनरल सर्जन डॉक्टर पूनम आडवाणी, ए बी एस राजपूत, आर बी सिंह चौहान, देवेंद्र सचान, आर पी मिश्रा सहित सभी चिकित्सक और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News