मध्य प्रदेश

डेढ़ लाख दीप जला सदगुरू परिवार हर्षोल्लास के साथ मनाया गौरव दिवस

paliwalwani
डेढ़ लाख दीप जला सदगुरू परिवार हर्षोल्लास के साथ मनाया गौरव दिवस
डेढ़ लाख दीप जला सदगुरू परिवार हर्षोल्लास के साथ मनाया गौरव दिवस

चित्रकूट.

गौरव दिवस पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री की तपोभूमि चित्रकूट साढ़े 11 लाख दीपों से ऐसी जगमगा उठी जैसे आकाश में सितारे अपनी रोशनी बिखारते हैं।चित्रकूट के मध्यप्रदेश क्षेत्र एवं उत्तरप्रदेश क्षेत्र दीपकों से सुजज्ज होकर जगमगा उठा। इस गौरव  दिवस पर सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट ने 1लाख 50 हजार दीपको को प्रज्ज्वलित कर चित्रकूट गौरव दिवस को एक बड़े पर्व के रूप में मनाने का काम किया है।

ट्रस्ट द्वारा भरतघाट में 70 हजार, जानकीघाट चरण चिन्ह से ओशो आश्रम 35 हजार, तुलसी मार्ग में 5 हजार, चिकित्सालय परिसर में 5 हजार एवं सतना मार्ग चिकित्सालय प्रवेशद्वार से आरोग्यधाम तक 35 हजार दीपक जलाकर इस अद्वतीय चित्रकूट गौरव दिवस का साक्षी बना है।

ट्रस्ट के ट्रस्टी डा बी के जैन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये हम सब चित्रकूट क्षेत्रवासियों के लिए बड़े गौरव का विषय है कि हर वर्ष प्रभु राम की तपोस्थली में हम सब लोग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश शासन के साथ मिल जुलकर चित्रकूट को दीपों से दुल्हन की तरह सजाकर दीपावली पर्व की तरह चित्रकूट गौरव दिवस मनाते है।

वहीं ट्रस्टी डा इलेश जैन अति प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम सब बहुत ही सौभाग्यशाली जो भगवान श्री राम की तपोस्थली में रहकर रामनवमी को जिस दिन उनका जन्म हुआ था उस दिन चित्रकूट दीप जलाकर चित्रकूट गौरव दिवस के रूप में मनाते है।उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा  पांच टीमें गठित की गई थी दीपक जलाने के लिए प्रत्येक टीम लगभग 300 सदस्य थे, इस तरह सदगुरू परिवार ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ चित्रकूट गौरव दिवस को मनाया।

virendra shukla karwi

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News