मध्य प्रदेश
पुलिस ने पकड़ा सटोरियों को : 40 लाख का आईपीएल और 21 मोबाईल से संचालित होता था सट्टा
paliwalwani.com
धार. होटल बालाजी धार में कुख्यात सटोरियां किंग अशोक राठौर सहित आज 5 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके पास से लगभग 40 लाख से ज्यादा का आईपीएल का सट्टा पकड़ा. 21 मोबाईल के साथ होटल बालाजी में बेख़ौफ़ तरीके से चलाया जा रहा था सट्टे का कारोबार..कई बार सटोरियां किंग पुलिस को देख लेने की धमकी देकर बेखोफ होकर आईपीएल का सट्टा खाता था. पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है कि इसके साथ किस-किस की कड़ी जूड़ी हुई हैं. सूत्रों का कहना है कि सटोरियां की पहुंच राजनीतिक दलों के साथ होने से पुलिस हाथ डालने से डरती थी. लेकिन बार-बार मुखबिर की खबर से आला अफसर की नींद खुली और आज इतने बड़े सट्टा का खुल्लसा किया.