मध्य प्रदेश
MP : शिक्षक ने छात्राओं से कराई टॉयलेट की साफ सफाई, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल
Pushplata![MP : शिक्षक ने छात्राओं से कराई टॉयलेट की साफ सफाई, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल MP : शिक्षक ने छात्राओं से कराई टॉयलेट की साफ सफाई, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल](https://cdn.megaportal.in/uploads/0723/1_1689928282-mp-the-teacher-made.avif)
शहडोल। जिले में एक सरकारी स्कूल में छात्राओं से टॉयलेट साफ करवाया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्कूली बच्चियां बड़े बड़े बर्तनों से पानी भरकर टॉयलेट की साफ सफाई करते नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों ने भी आपत्ति जताई है। वीडियो बुढार माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।
घटना का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की तमाम योजनाओं का जमीन पर क्या असर हो रहा है। शहड़ोल के शासकीय स्कूलों की अव्यवस्था की तस्वीरें तो आए दिन आती ही रहती हैं। लेकिन अब ताजा मामला शहडोल जिले के बुढार विकास खंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलबहरा का है जहां पर छात्रोओं को टॉयलेट साफ करने का काम दिया गया था। अब इस घटना की एक तस्वीर सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
लोगों ने की घटना की निंदा
दरअसल, यहां पर पढ़ने वाली छात्राओं से प्रचार्य द्वारा पढ़ाई के बीच वहां स्थित गंदगी से पटे शौचालय की साफ-सफाई करवाई जा रही है। प्रचार्य के कहने के बाद छात्राएं अपने सर पर बड़े-बड़े बर्तनों में पानी भरकर शौचालय की सफाई कर रही, जिसका वीडियो वीडियों वायरल होने के बाद लोग निंदा कर रहे हैं।
जिले में पहले हो चुके ऐसे मामले
शहडोल जिले में इस तरह के मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। जिसमें अब तक विद्द्यालय परिसर में झाडू लगवाने व बर्तन धुलवाना के मामले शामिल हैं। वहीं अब एक नया मामला सामने हैं जिसमे स्वीपर का काम छात्राओं कराया जा रहा है।
बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
लोग अपने बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए उन्हें घर से स्कूल भेजते हैं, लेकिन स्कूल में इन छात्र छात्राओं से शौचालय की सफाई कराई जा रही है। छात्राओं के द्वारा शौचालय के साफ सफाई करने का किसी ने वीडियो बना लिया और इंटरनेट मीडिया में वायरल हुई थी।