मध्य प्रदेश
MP Budget News : बजट भाषण में विपक्ष का बड़ा बवाल,”महंगी बिजली, महंगा तेल, सस्ती दारू देखो यह शिवराज का खेल” के नारे लगे
Paliwalwaniमध्य प्रदेश की शिवराज सरकार का 2022-23 का बजट पेश हुआ जिसमें विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरा और नारे लगाए कि महंगी बिजली, महंगा तेल सस्ती दारू देखो यह शिवराज का खेल। इसके अलावा कई विधायक अपनी सीटों से उठकर यहां वहां शोर मचाते रहे।
शिवराज सरकार के बजट भाषण में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रदेश को तीन लाख करोड़ के कर्ज में डुबा दिया है। इसको लेकर कहा कि हर वर्ग परेशान है। किसान, युवा और आम जनता सभी परेशान हैं। विपक्ष ने कहा कि कोरोना के समय में बिजली के बिल माफ किए गए थे लेकिन आज उनके बिलों के लिए कनेक्शन काटे जा रहे हैं। गौ शालाएं भाजपा नेता चला रहे हैं जिनमें अनुदान की बंदरबाट मची है।
बिजली और दारू के नारे
विपक्ष ने कहा कि आज सरकार महंगी बिजली दे रही, महंगा तेल दे रही है लेकिन शराब सस्ती में बेच रही है। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। लोगों के रोजगार छिन गए हैं। करोड़ों की संख्या में लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। विपक्ष ने सरकार को भ्रष्ट बताया और कहरा कि गौवंश को मारा जा रहा है।