Friday, 14 November 2025

मध्य प्रदेश

MP Board Exam : मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, जान लें नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी

Paliwalwani
MP Board Exam : मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, जान लें नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी
MP Board Exam : मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, जान लें नहीं तो उठानी पड़ सकती है परेशानी

मध्यप्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है दरअसल 10वीं-12वीं के एग्जाम फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 6 फरवरी रखी गई है इसके बाद लेट फीस के रूप में 10 हजार रुपए देने होंगे। वहीं एग्जाम फॉर्म का शुल्क 900 रुपए है। बता दें कि इस संबंध में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। जिसके मुताबिक छात्रों को 6 फरवरी तक एग्जाम फॉर्म भरने का आखिरी मौका दिया जा रहा है।

तय समय पर होगी परीक्षा

मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होगी जो 10 मार्च तक जारी रहेंगी वहीं 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक तय किया गया है। अधिक जानकारी के लिए छात्र अधिकारीक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर देक सकते हैं।

22 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल

इस साल 10वीं-12वीं की परीक्षा में करीब 22 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। वहीं छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन मोड से आयोजित की जाएगी। जहां परीक्षा केंद्रों में पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। परीक्षार्थी को सुबह 8.30 बजे उपस्थित होना जरूरी है। इसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं मास्क लगाना अनिवार्य है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News