मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का मंदसौर दौरा
paliwalwaniमंदसौर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आज किसानों की मांगो को लेकर मंदसौर जिले में प्रदर्शन कर रहे हैं। पीसीसी चीफ पटवारी उज्जैन से सीतामऊ होते हुए गरोठ के गांव मेलखेड़ा से बरखेड़ा नायक, हतई, हतुनिया होते हुए देवरिया पहुंचें। यहां से पटवारी ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए। रैली में लगभग 400 ट्रैक्टर और चार पहिया वाहन शामिल हैं। कांग्रेस सहित किसानो की मांग हैं कि सोयाबीन का भाव 6000 रूपए प्रति क्विंटल किया जाए।
ट्रैक्टर रैली में पीसीसी चीफ स्वयं ट्रैक्टर चलाते हुए रैली की अगुवाई कर रहे थे। ट्रैक्टर रैली में पूर्व सांसद मिनाक्षी नटराजन, मंदसौर विधायक और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, प्रदेश कांग्रेस के सचिव कुणाल चौधरी, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया, पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, पूर्व विधायक पुष्पा भारतीय, राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया सहित कई नेता और किसान शामिल रहे। ट्रैक्टर रैली गांव साठखेड़ा पहुंचेगी जहां पीसीसी चीफ पटवारी किसानों के समर्थन में एक विशाल आमसभा को सम्बोधित करेंगे।