मध्य प्रदेश
गृह मंत्री के निर्देश पर जेल अधीक्षक संस्पेड : कैदी से कराई थी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुलाकात
Paliwalwaniग्वालियर : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर के सेंट्रल जेल में संब इंस्पेक्टर की हत्या के प्रयास के मामले में बंद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात का वीडियो वायरल हो गया. मध्य प्रदेश की ग्वालियर जेल के अधीक्षक मनोज कुमार साहू को निलंबित करने के निर्देश दिए गए है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेल मेन्युअल के उल्लंघन पर कार्रवाई करने की मंगलवार को जानकारी दी.
एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव से मुलाकात
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर के सेंट्रल जेल में संब इंस्पेक्टर की हत्या के प्रयास के मामले में बंद एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव से मुलाकात की. दोनों की मुलाकात का वीडियो वायरल हो गया. इसे जेल मेन्युअल का उल्लंघन मानते हुए जेल अधीक्षक मनोज साहू को निलंबित करने का निर्णय लिया गया. वीडियो में दिग्विजय सिंह अधीक्षक के कैबिन में बैठ कर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष से मुलाकात कर रहे है. इसकी शिकायत गृहविभाग तक पहुंच गई. इसके बाद गृहमंत्री ने जेल अधीक्षक को संस्पेड करने के आदेश दिए है.
क्या है मामला : ग्वालियर के फूलबाग में एनएसयूआई के कार्यकर्ता फरवरी 2022 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन कर रहे थे. कार्यकर्ताओं से इंदरगंज के सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम ने पुलता छीनने की कोशिश की. दीपक का आरोप है कि एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शिवराज यादव व उसके साथियों ने एसआई के ऊपर पुतला फेंक दिया था. 45 फीसदी झुलसे दीपक को इलाज के लिए दिल्ली रैफर किया गया था. इस मामले में पुलिस ने शिवराज यादव व उसके पांच साथियों पर हत्या का केस दर्ज किया था. इसी मामले में यादव जेल में बंद है.