मध्य प्रदेश
ईच्छापुर के प्रजापति मोहल्ले में 5.76 लाख की लागत से निर्मित डीपी सहित विद्युत कार्यांे का लोकार्पण
paliwalwani
बुरहानपुर. पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने ग्राम ईच्छापुर के प्रजापति मोहल्ले में रहवासियों को सुचारू विद्युत व्यवस्था हेतु 5 लाख 76 हजार की लागत से विद्युत कार्यांे का लोकार्पण किया।
यहां एक ट्रांसफार्मर, 40 विद्युत पोलों सहित विद्युत लाईन का विस्तार किया गया है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि अब तक यहां अस्थाई विद्युत कनेक्शन थे, अब यहां स्थाई विद्युत कनेक्शन उपभोक्ताओं को मिल सकेंगे, जिससे सभी उपभोक्ताओं को राहत मिल सकेंगी।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप पाटिल, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि वीरेन्द्र तिवारी, जनपद पंचायत सदस्य फिरोज तड़वी, गणेश महाजन, वामन माली, संजय पवार, सरपंच लक्ष्मण पवार, उपसरपंच विजय पवार, सोपान महाजन, संजय चौधरी, पवन पवार, अशोक महाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।