मध्य प्रदेश

सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों को टॉप सर्जिकल वीडियो अवार्ड से नवाजा

paliwalwani
सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों को टॉप सर्जिकल वीडियो अवार्ड से नवाजा
सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों को टॉप सर्जिकल वीडियो अवार्ड से नवाजा

अंतराष्ट्रीय कार्यशाला में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र सर्जिकल ट्रेनिग दे चित्रकूट का बढ़ाया मान

चित्रकूट. virendra shukla karwi

परम पूज्य रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित विश्वख्याति प्राप्त श्री सदगुरू नेत्र चिकित्सालय दुनिया में नेत्र रोगियों की सेवा के लिए अपनी अलग ही पहचान बनाई है. सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में आंख से संबंधित सभी ईलाज किए जाते है और लगभग हर विभाग की सबस्पेशलिटी रेटीना, ग्लूकोमा, कार्निया, अक्लोपलास्ट आदि की सुविधा उपलब्ध है.

इस चिकित्सालय के डायरेक्टर एवं ट्रस्टी डॉ. बी के जैन तो एशिया के सबसे बड़े अवार्ड से नेत्र चिकित्सा के लिए नवाजे गए थे. डा जैन हमेशा सदगुरू परिवार के सभी सदस्यों एवं चिकित्सको को गुणवत्ता और अनुशासन की सीख देते रहते है. उन्ही के मार्गदर्शन का नतीजा है कि कलकत्ता में अंतर्राष्ट्रीय ऑल इंडिया आप्थलमो लॉजिकल सोसायटी द्वारा आयोजित नेत्र कार्यशाला में यहां के रेटीना के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. आलोक सेन, ग्लूकोमा के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. राकेश शाक्य टॉप सर्जिकल वीडियो अवार्ड से नवाजे गए.

इस कार्यशाला में डॉ. जैन और उनकी धर्मपत्नी ऊषा जैन भी विशिष्ट अतिथि के रूप सम्मिलित हुए. आपको बता दे कि अखिल भारतीय नेत्र रोग सोसायटी का 82 वां वार्षिक सम्मेलन बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, कोलकाता में आयोजित किया गया, जिसमे पांच दिवसीय ऑलइंडिया आप्थलमो लॉजिकल सोसायटी द्वारा नेत्र कार्यशाला आयोजित की गई.

इस कार्यशाला में देश विदेश के लगभग 10000 नेत्र चिकित्सकों ने प्रतिभाग लिया. इस पांच दिवसीय नेत्र कार्यशाला में सभी नेत्र चिकित्सकों ने आपस में एक दूसरे से अपने-अपने अनुभव साझा किए. साथ ही सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के डॉ. आलोक सेन एवं डॉ. राकेश शाक्य ने नेत्र रोगियों की नेत्र सर्जरी में अच्छी गुणवत्ता के लिए इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी नेत्र चिकित्सकों को सर्जिकल ट्रेनिग देने का काम किया एवं नेत्र रोगियों के बेहतर ईलाज के लिए अपना लेक्चर भी दिया. 

इस अंतराष्ट्रीय नेत्र कार्यशाला में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों के अवार्ड से सम्मानित होने पर ट्रस्टी डॉ. ईलेश जैन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि ट्रस्ट के प्रथम चेयर मैन सेठ अरविंद भाई मफत लाल के जन्म शताब्दी वर्ष में ये बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने ये भी कहा कि यह सदगुरू परिवार के साथ-साथ चित्रकूट क्षेत्र के लोगो के लिए बड़े गौरव की बात है कि इस अंतर्राष्ट्रीय नेत्र कार्यशाला में सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के नेत्र चिकित्सकों को टॉप सर्जिकल वीडियो अवार्ड से नवाजा गया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News