मध्य प्रदेश

चिकित्सकों ने बड़े विधि विधान से किया भगवान धनवंतरी की पूजा

Paliwalwani
चिकित्सकों ने बड़े विधि  विधान से किया भगवान धनवंतरी की पूजा
चिकित्सकों ने बड़े विधि विधान से किया भगवान धनवंतरी की पूजा

चित्रकूट :

परम हंस संत रणछोड़ दास जी द्वारा स्थापित विश्व ख्यातिलब्ध श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुण्ड चित्रकूट में आज आयुर्वेद के प्रणेता और चिकित्सा क्षेत्र देवताओं के वैद्य के रूप में कहे जाने वाले है धनवंतरी भगवान की पूजा अर्चना ट्रस्ट प्रांगण के गुरु मढ़ी में बड़े विधि विधान से की गई।

धनवंतरी भगवानअरोग्य प्रदान करने वाले देवता माने जाते है।इस मौके पर जानकी कुण्ड चिकित्सालय के प्रशासक डा ए बी एस राजपूत एवम सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकत्सक डा आलोक सेन,डा प्रधन्या सहित सदगुरू नेत्र चिकित्सालय और जानकी कुण्ड चिकित्सालय के सभी चिकित्सक और स्टाफ मौजूद रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News