मध्य प्रदेश
पूज्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास महाराज का जन्मदिन मनाया
Paliwalwani
जबलपुर :
आज जबलपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया जी ने अपने परिवार एवं प्रिय मित्रों के साथ नरसिंह मंदिर प्रांगण शास्त्री ब्रिज मैं उपस्थित होकर परम पूज्य नरसिंह पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास महाराज जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. जिसमें गुरु जी को शॉल, श्रीफल, एवं गुरु जी की अद्भुत छवि भेंट कर नए अंदाज में जन्मदिन मनाया जबलपुर के मशहूर देवी गीत गायक राजेश कपूर जी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए गुरु भजनों से गुरु जी एवं सभी भक्तों का मन मोह लिया.
नरसिंह दास महाराज जी ने भी सभी भक्तों को शुभ आशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जिसमें संभागीय अध्यक्ष संजय भाटिया जी के साथ समाजसेवी मनोज नारंग, प्रवेश खेड़ा, राजेश कपूर, नयन कपूर, लकी भाटिया, मिसिस भाटिया, मामी जी, सरिता कपूर, रितिका कपूर, रोशनी नारंग एवं ललित पटेल उपस्थित थे.