मध्य प्रदेश
Bharat Jodo Yatra : ओंकारेश्वर में दिखी राहुल-प्रियंका की शिव भक्ति
Paliwalwaniखरगोन : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में जारी है. एमपी में यात्रा के तीसरे दिन उनके कई रंग देखने मिले. राजनेता के साथ साथ वो एक श्रद्धालु के रूप में भी दिखाई दिए. तीसरे दिन खरगोन से यात्रा आगे बढ़ी तो रास्ते में उन्होंने ओंकारेश्वर में नर्मदा की आरती की और फिर ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया. उनके साथ बहन प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सहित तमाम नेता और कार्यकर्ता थे.
नर्मदा की आरती और ओंकारेश्वर के दर्शन के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया -शिव त्याग हैं, और तप भी, करुणा भी हैं, और रुद्र भी,अनादि और अनंत हैं. आज, द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओम्कारेश्वर मंदिर में आराधना और साथ में नर्मदा आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.हर हर नर्मदे.हर हर महादेव.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में तीसरा दिन बेहद खास रहा. राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ओंकारेश्वर पहुंचे. यहां सभी नेताओं ने भगवान शिव की पूजा की. साथ ही मां नर्मदा को चुनरी अर्पित की.
इस दौरान राहुल और प्रियंका गांधी पूरी तरह से भारतीय वेशभूषा में नजर आए. पूरी यात्रा में टी शर्ट और पैंट पहन के चल रहे राहुल कुर्ता-पायजामा पहने दिखाई दिए. ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर पुजारियों ने उन्हें तिलक लगातार खास पगड़ी भी पहनाई. फिर राहुल - प्रियंका को माला पहनाई गई और रक्षा सूत्र बांधा गया. राहुल गांधी को भगवान ओंकारेश्वर का इतिहास बताते हुए 12 ज्योतिर्लिंग का साहित्य भी उन्हें भेंट किया गया. इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा भी उनके साथ थे.