मध्य प्रदेश

विधानसभा चुनाव 2023 : राहुल गांधी ने शिवराज सरकार को बताया चोरी की सरकार

Paliwalwani
विधानसभा चुनाव 2023 : राहुल गांधी ने शिवराज सरकार को बताया चोरी की सरकार
विधानसभा चुनाव 2023 : राहुल गांधी ने शिवराज सरकार को बताया चोरी की सरकार

मध्य प्रदेश के बड़वानी में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी को सुनने बड़ी संख्या में आमजन पहुंचे थे। राहुल ने अपनी सभा में युवाओं से लेकर उनके रोजगार और किसानों के कर्ज माफी को लेकर कई बातें की, तो वहीं अपने भाषण में उन्होंने आदिवासियों का भी जिक्र किया। इस दौरान राहुल ने कांग्रेस शासित राज्यों के अपने शासन की जमकर तारीफ की तो वहीं भाजपा शासित मध्यप्रदेश की मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

राहुल ने मंच से युवाओं से वादा किया कि अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा, तो वहीं अपनी 15 महीने की कांग्रेस सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया था, तो वहीं बीजेपी सरकार में कर्ज के कारण 18000 किसानों के आत्महत्या करने के गंभीर आरोप भी लगाए। राहुल ने मौजूदा बीजेपी सरकार को चोरी की सरकार बताते हुए उनकी पार्टी के विधायकों को पैसे देकर तोड़ने के आरोप भी बीजेपी पर लगाए। 

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारकों के जनसंपर्क दौरे जारी हैं। इसी बीच बड़वानी जिले की चारों विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में जिले के राजपुर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने युवाओं के रोजगार को लेकर कहा कि प्रदेश में काबिल और ऊर्जावान युवा हैं, लेकिन उनके पास रोजगार नहीं है।

मौजूदा सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कि गलत नीतियों के चलते यहां का युवा बेरोजगार हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार 50 प्रतिशत कमीशन लेती है। मोदी जी ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। मप्र ऐसा है जहां मरे हुए लोगों का इलाज होता है। व्यापमं, पटवारी, और एमबीबीएस जैसे घोटाले यहां हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा। 

एमपी में है चोरी की सरकार  

अपनी सभा के दौरान राहुल ने 15 महीने की कांग्रेस सरकार के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने करीब 25000 किसानों का कर्ज माफ किया था जो कि बीजेपी पचा नहीं पाई और उसने जनता से कांग्रेस पार्टी की चुनी हुई सरकार को छीन लिया। तो वहीं बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों की चोरी कर भाजपा ने प्रदेश में सरकार तो बना ली, लेकिन यह चोरों की सरकार है।

क्योंकि आपने तो कांग्रेस को जिताया था लेकिन बीजेपी वालों ने अपने बड़े-बड़े दोस्तों से पैसे लेकर विधायकों को तोड़ लिया। राहुल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि वहां की कांग्रेस सरकार 3200 रु प्रति क्विंटल धान खरीद रही है। वहां सरकार ने कर्ज माफी का वादा किया था जिसे पूरा कर दिया। राहुल ने कहा कि शिवराज सरकार 50% कमीशन लेती है।

नरेंद्र सिंह तोमर जी के बेटे का वीडियो वायरल होता है, PM मोदी कुछ नहीं कहते। बच्चों के मिड-डे मील में घोटाला किया जाता है। मृत लोगों का इलाज कर दिया जाता है। व्यापम घोटाले में 1 करोड़ युवाओं का भविष्य बर्बाद किया गया। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News