Wednesday, 02 July 2025

मध्य प्रदेश

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल की 19 जुलाई को मुख्यमंत्री चौहान से होगी मुलाकात

जगदीश राठौर
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल की 19 जुलाई को मुख्यमंत्री चौहान से होगी मुलाकात
अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल की 19 जुलाई को मुख्यमंत्री चौहान से होगी मुलाकात

रतलाम. अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने मीडिया से कहा कि आगामी पंचायती राज एवं नगरीय निकाय निर्वाचन मैं समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने के मुद्दे पर अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल को 19 जुलाई 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चर्चा हेतु भोपाल आमंत्रित किया हैं. रतलाम जिला मुख्यालय से 47 किलोमीटर दूर रूप नगर गांव में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि संपूर्ण भारत में महासभा ने करीब 70 प्रतिशत लोगों को जोड़ा है और आगामी समय में आंध्र प्रदेश बिहार उड़ीसा एवं हिमाचल प्रदेश को जोड़ने का प्रयास होगा. पूरे देश में महासभा का सशक्त प्रतिनिधित्व है, आपने कहा कि महासभा की मजबूती के लिए हमें सारे मतभेद भूलाकर माला के एक सूत्र में बंधना होगा तभी हमारी एकता दिखाई देगी. महासभा का आगामी अधिवेशन कोविड-19 की पूरी समाप्ति के पश्चात देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामेश्वरम में होगा जहां महासभा की मजबूती के लिए प्रमुख प्रस्ताव एवं कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. रूपनगर में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने आए राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, संरक्षक एवं इंदौर, उज्जैन, रतलाम तथा मंदसौर जिले से महासभा के अन्य प्रतिनिधियों ने रूप नगर हनुमान मंदिर के महंत श्री 1008 श्री मंगल दासजी महाराज को कार्यक्रम में आमंत्रित कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उन्हें ढोल धमाकों के साथ विदाई दी. पौधारोपण कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि 2 माह के बालक की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों अतिथियों एवं परिवारजनों ने पौधारोपण किया.

अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधिमंडल की 19 जुलाई को मुख्यमंत्री चौहान से होगी मुलाकात

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क - जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News