मध्य प्रदेश

एक सिरफिरे सरकारी शिक्षक ने स्ट्रीट डॉग की जान ली

Paliwalwani
एक सिरफिरे सरकारी शिक्षक ने स्ट्रीट डॉग की जान ली
एक सिरफिरे सरकारी शिक्षक ने स्ट्रीट डॉग की जान ली

ग्वालियर : बेजुबान आवारा कुत्तों (Street Dog) पर क्रूरता की घटना कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ये बात सुनने में बड़ी अजीब लग रही होगी, लेकिन यह बात वास्तविकता में सही है. जानवर पर क्रूरता का ग्वालियर (Gwalior) में एक और मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे सरकारी शिक्षक ने डंडे से मार-मारकर स्ट्रीट डॉग की जान ले ली. आवारा कुत्ता तड़पता रहा लेकिन एक शिक्षक होने के बाद भी व्यक्ति को रहम नहीं आया.

दरअसल शिक्षक के दरवाजे पर कुत्ते के पेशाब करने से वो परेशान था. शिक्षक जब इस घटना का पड़ोसियों ने विरोध किया और रोकने का प्रयास किया तो शिक्षक बंदूक निकालकर धमकाने लगा. जिससे पड़ोसी भी डर गए. बताया जाता है कि सिरफिरे शिक्षक का भैंसों का तबेला भी है. घटना के बाद शहर के डॉग लवर्स में आक्रोश बड़ गया है और सभी डॉग लवर्स के द्वारा पुलिस को लिखित कार्यवाही आवेदन दिया गया है. जिसके बाद जनकगंज थाना पुलिस ने घटना पर गौर किया और आवारा कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने वाले शिक्षक मातादीन गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

ग्वालियर शहर की प्रख्यात एनिमल लवर नम्रता सक्सेना की शिकायत पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जनकगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इससे पहले भी इसी तरह की घटना एक प्राइवेट कॉलेज में हुई थी. कॉलेज के प्रिंसिपल को आवारा कुत्ते ने काट लिया था. जिसके बाद कॉलेज के गार्ड ने कुत्ते की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना पर एनिमल्स लवर्स के द्वारा काफी विरोध और प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद उस कॉलेज गार्ड के खिलाफ भी पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत किया गया था.

  • सांकेतिक तस्वीर 
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News