जोधपुर

पालीवाल समाज मां रुक्मणी जी का भव्य मंदिर का निर्माण करेगा

Sanjay Paliwal
पालीवाल समाज मां रुक्मणी जी का भव्य मंदिर का निर्माण करेगा
पालीवाल समाज मां रुक्मणी जी का भव्य मंदिर का निर्माण करेगा

पाली। पालीवाल ब्राह्मण एकता दिवस पर नैनी बाई का मायरे के अवसर पर पावन धरा पाली मारवाड़ जहाँ पालीवाल समाज द्वारा मां रुक्मणी जी का भव्य मंदिर निर्माण करने जा रहा हैं वहाँ संत श्री कृपाराम जी व राजाराम जी महाराज के सानिध्य में पौधरोपण का कार्यक्रम हुआ। आयोजन में एक पौधा मेरे स्वरूपिता श्री धनराज पालीवाल की याद में रोपा गया।

Paliwalwani

इस अवसर पर सर्वश्री पालीवाल सेवा संस्थान पाली अध्यक्ष श्री जयपाल पालीवाल (मुंबई), प्रचार मंत्री श्री भागीरथ बुनिया (सूरत) सह सचिव भेराराम गगाडी (कोणावती) अध्यक्ष दीपाराम पालीवाल (गगाडी), पालीवाल समाज राष्ट्रीयध्यक्ष योगेश कुमार पालीवाल (नागपुर), युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीयध्यक्ष कौशल कुमार पालीवाल (दिल्ली), राजस्थान युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश पालीवाल (बाप), प्रदेश मंत्री संतोष लंवा, प्रदेश सचिव पवन जी, जोधपुर प्रदेश कोषाध्यक्ष ललित पालीवाल (जालोड़ा), प्रदेश मीडिया प्रभारी किशनलाल धामट (बालेसर), प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पालीवाल (पाली), मांगीलाल जी (काकेलाव), प्रदेश प्रवक्ता अनिल पालीवाल (बालोतरा), महामंत्री श्रीकांत जी (बीकानेर), अखिल भारतीय युवा प्रकोष्ठ सदस्य व राजस्थान प्रचार मंत्री ललित जी जालोड़ा संभाग अध्यक्ष अशोक पालीवाल (कुड़ी), संरक्षक अशोक जी (दुधिया), संभाग कार्यकारी अध्यक्ष छगन पालीवाल (चेराई), अशोक जी, 60 खेड़ा युवा अध्यक्ष कानाराम जी, संभाग महामंत्री ओमप्रकाश जी (कुई), कोषाध्यक्ष दलपतसिंह जी (नेवरी), सचिव त्रिलोक जी, मंडली संभाग मीडिया प्रभारी संजय पालीवाल (चेराई),संभाग के मोहनलाल जी (दयाकोर), अभिषेक जी, मोखेरी कुई युवा मंडल दिनेशभाई जी, अशोक भाई जी, किशोर कुमार सांधू, प्रकाश भाई जी कुई सहित पालीवाल समस्त युवा साथी व वरिष्ठ जन मौजूद थे। पालीवाल एकता दिवस के सफल आयोजन के लिए सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त किया। जितेन्द्र पालीवाल कुई प्रदेश उपाध्यक्ष, पालीवाल ब्राह्मण युवा प्रकोष्ठ राजस्थान प्रदेश, उप सरपंच कुई इंद्रा, महासचिव युवा कांग्रेस, लोकसभा क्षेत्र जोधपुर राजस्थान आदि ने गरिमापूर्वक उपस्थिति दर्ज कराई।

Paliwalwani
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sajay paliwal
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- 
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News