जोधपुर

पालीवाल समाज प्रतिभा का हुआ ऐतिहासिक सम्मान-भामाशाह सम्मानित

sajay Paliwal
पालीवाल समाज प्रतिभा का हुआ ऐतिहासिक सम्मान-भामाशाह सम्मानित
पालीवाल समाज प्रतिभा का हुआ ऐतिहासिक सम्मान-भामाशाह सम्मानित

झालामंड । पालीवाल ब्राह्मण नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद व विभिन्न क्षेत्रों की 300 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने युवाओं को नशा मुक्त रहकर मेहनत करने का आह्वान किया। 8 अप्रैल 2018 रविवार को झालामंड स्थित पालीवाल समाज भवन में अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज जोधपुर संभाग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान युवा प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पालीवाल, महिला मोर्चा की अध्यक्ष प्रतिभा पालीवाल, अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज के महामंत्री भागीरथ बुणिया ने युवाओं को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। संभाग स्तरीय पालीवाल प्रतिभा समांरोह का सफल आयोजन संभाग अध्यक्ष श्री अशोक पालीवाल की अध्यक्षता में हुआ।

300 प्रतिभाओं ने किया समाज में नाम रोशन

paliwal
जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, खेलकुद, राजकीय सेवाएं एवं विभिन्न सेवाएं में कार्यरत 300 से अधिक प्रतिभाओं तथा आयोजन में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहो को सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री भागीरथ जी ने पालीवाल समाज के युवाओं को नशा मुक्ति के बारे में संदेश दिया। मुख्य अतिथि श्री भागीरथ जी नेवरी, राजस्थान पालीवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा जी पालीवाल, रातानाडा अध्यक्ष देवकरण जी पालीवाल, फलौदी अध्यक्ष अमृतलाल जी (कोरनावटी), कार्यकारी अध्यक्ष भैराराम जी, सवांची-मालाणी बालोतरा अध्यक्ष घेवरचंद जी (जोधपुर), जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर जी जोशी, रमेश जी पालीवाल, भाजपा पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष नथमल जी पालीवाल, प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पालीवाल जी ने गरिमापूर्ण मौजूदगी दर्ज कराकर आयोजनकर्ता का दिल जीत लिया। 

प्रतिभा समारोह में पहुंचे कई जिलों से समाजबंधु...

paliwal
आयोजन में पहुंचे सदस्यों के बीच समाज सुधार पर गंभीरता से चर्चा हुई, सभी मौजूद अतिथियों ने एक सुर में समाज में नशा मुक्ति से दुर रहने का संदेश दिया। विशेष कर कहा कि आज का युवा नशा की लत में जा रहा है। इसे रोकने के प्रयास अपने घर से ही करना होगे। तभी समाज में नशा मुक्ति का संदेश सार्थक होगा। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहने वाली 300 प्रतिभाओं को पालीवाल युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पालीवाल बाप, जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर जोशी, राजस्थान महिला मंडल अध्यक्ष प्रतिभा पालीवाल जयपुर, अखिल भारतीय पालीवाल समाज के महामंत्री भागीरथराम बुनिया नेवर, पालीवाल समाज कोरणावटी के कार्यकारी अध्यक्ष भैराराम पालीवाल (गगाड़ी), मालाणी सिवांची के अध्यक्ष घेवरराम पालीवाल, फलोदी क्षेत्र अध्यक्ष अमृतलाल पालीवाल, रातानाडा अध्यक्ष, फलोदी अध्यक्ष, देवकरण पालीवाल द्वारा स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान समाज के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पालीवाल, संभागाध्यक्ष अशोक पालीवाल, रामेश्वरलाल पालीवाल (उदयपुर), छगनलाल पालीवाल (चेराई), दलपत पालीवाल (नेवरी), पवन जी (चिड़वाई), तिलोकचंद मंडली, डॉ. सुरेश कुमार, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष नथमल पालीवाल (छीला), संजय पालीवाल (चेराई), हरिओम नेवरी, भंवरलाल पालीवाल (चिड़वाई), प्रेमराज जी (बाप), संतोष कुमार (पोकरण) सहित समाज के कई युवा साथी मौजूद थे। 

आप का मिला भरपुर साथ...

paliwal
इस आयोजन को सफल बनाने में आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सर्वश्री भंवरलाल जी (नेताजी) देवकरण जी , रामेश्वर जी पुनध, मिश्रीलाल जी हरजाल (खाराबेरा), पुनाराम जी धामट (बनियावास), कानाराम जी कुलधर (काकेलाव), कन्हैयालाल जी, रमेशचंद्र जी सुहाम, चंदलाई झूमरलाल जी जेजल, प्रभुलाल जी मुंधा (लोलावास) सहित भामाशाहो का सम्मानित करते समय संपूर्ण पालीवाल समाज अपने आप में गौरान्वित महसुश कर रहा था। 

आप सबका रहा सहयोग...


नवयुवक मंडल लोलावास, नवयुवक मंडल चंदलाई सहित प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालो को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सम्मानित किया। इस मौके पर सर्वश्री संभाग कार्यकारिणी छगन पालीवाल, पवन पालीवाल (चिडवाई), अशोक पालीवाल (दुदिया), सुकजी पालीवाल (भटिंडा), दलपत पालीवाल, ललित पालीवाल (बारनाऊ), अभिषेक पालीवाल (मोखेरी), देवीकिशन पालीवाल (काकेलाव), प्रेमचंद पालीवाल (बाप), मंच संचालक चिरंजीलाल पालीवाल (काकेलाव), डॉक्टर सुरेश पालीवाल, अनिल पालीवाल, श्रवण पालीवाल (बालोतरा), सुरेश पालीवाल (लोलावास) सरपंच तोलाराम पालीवाल (लवा), मोहन हरजाल ने संयुक्त रूप से पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल प्रतिभा आयोजन को सफल बनाने में पालीवाल समाज जोधपुर संभाग एवं नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग की पूरी टीम का तन-मन-धन से सहारनीय योगदान रहा। संभागाध्यक्ष अशोक पालीवाल (दुधिया) द्वारा आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

जमकर हुई नवयुवक मंडल की प्रशांसा

paliwal
पालीवाल ब्राह्मण नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद व विभिन्न क्षेत्रों की 300 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित करने पर पालीवाल समाज के वरिष्ठजनों ने नवयुवक मंडल की जमकर प्रशांसा की ओर भविष्य में भी ऐसे आयोजन में तन-मन-धन से सहयोग करने का वादा भी निभाया। विशेष रूप से संभाग अध्यक्ष श्री अशोक पालीवाल सहित कई युवाओं की मेहनत का ही नतीजा है, जो इतने भव्य पैमाने पर सफल आयोजन हो पाया। पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से नवयुवक मंडल साथियों, सम्मानित प्रतिभाओं के साथ-साथ आयोजन में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले भाभाशाह को हार्दिक बधाई।

paliwal

पालीवाल वाणी ब्यूरो लाइव-संजय पालीवाल ✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com 
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?
Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News